Wedding Viral Video: शादी में दूल्हे को इतनी ज्यादा फूलों की मालाओं से लाद दिया गया कि वह "चलता-फिरता गुलदस्ता" लगने लगा. वीडियो में दूल्हा मालाओं में पूरी तरह ढका हुआ दिख रहा है, बस उसका चेहरा नजर आ रहा है. लोग यह मजेदार नजारा देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन को खूब सजाया जाता है, ताकि वे किसी राजा-रानी से कम न लगें. भले ही दूल्हे ने शादी से पहले साबुन से न नहाया हो, लेकिन शादी वाले दिन उसे गुलाब जल से नहलाया जाता है. उसे राजा-महाराजाओं जैसे कपड़े पहनाए जाते हैं और सेंट लगाकर पूरी तरह महका दिया जाता है. कुछ ऐसा ही एक शादी में देखने को मिला, जहां दूल्हे को इतना सजाया गया कि उसकी पूरी शक्ल ही बदल गई. जब लोगों ने उसे देखा, तो हंसी रोक नहीं पाए और मजाक उड़ाने लगे। यह अनोखा नजारा देखकर हर कोई हैरान था और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Viral Video: पायलट ने प्लेन में हजारों फीट ऊंचाई पर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, इमोशनल मोमेंट का वीडियो वायरल!
शादी में दूल्हे को फूलों से इतना लाद दिया कि बना "गुलदस्ता राजा"
वीडियो में दूल्हा शादी के स्टेज पर खड़ा नजर आ रहा है, जहां उसके रिश्तेदार और सगे-संबंधी भी उसके साथ मौजूद हैं. सभी लोग दूल्हे के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं और शादी के जश्न का आनंद ले रहे हैं. जैसे ही कैमरा दूल्हे की ओर जाता है, उसे देखकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दूल्हे के गले में इतनी भारी-भरकम माला डाल दी गई है कि वह उसमें पूरी तरह से ढंक गया है. सिर्फ उसका चेहरा ही नजर आ रहा है, जबकि माला की वजह से उसका पूरा शरीर गायब सा लग रहा है. यह मजेदार नजारा देखकर लोग ठहाके लगाने लगे, और वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाए लोग!
इंस्टाग्राम पेज @altu.faltu पर शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है. दूल्हे की यह मजेदार तस्वीर सामने आते ही लोग उसका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे और वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "इसे उतारने में 4 लोगों की जरूरत पड़ेगी!" वहीं, दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "भाई, ये शादी है, कोई मैयत नहीं जो उसकी लाश पर इतना बड़ा फूलों का हार चढ़ा दिया!" यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.