Trending Photos
Husband Wife Fight: सोझी गंगा घाट पर एक हृदय विदारक घटना हुई जब 37 वर्षीय आरती कुमारी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि, ड्यूटी पर तैनात गोताखोर जितेंद्र सहनी, गौतम और सौरभ की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से महिला की जान बचाई गई. प्रत्यक्षदर्शी गोताखोर जितेंद्र सहनी ने बताया कि वे गंगा घाट पर गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक महिला गंगा में कूद गई. बिना किसी देरी के वे पानी में कूदे और डूबती हुई महिला को बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय कोतवाली थाने को सूचित किया.
महिला ने बताई आपबीती
पुलिस द्वारा थाने लाने के बाद आरती कुमारी ने बताया कि वह मुफसिल थाना क्षेत्र के सुतरखाना की रहने वाली है और उसका पति संजय शर्मा बेरोजगार है. पति लगातार उससे गाली-गलौज करता था और उसका कोई ख्याल नहीं रखता था. शादी के 20 साल हो चुके हैं और उनके बच्चे भी हैं, फिर भी पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई. इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या का यह कदम उठाया. पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरती कुमारी की शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि वे आरोपी पति संजय शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
महिला ने गंगा में छलांग लगा दी
प्रत्यक्षदर्शी गोताखोर जितेंद्र सहनी ने बताया कि सोझी गंगा घाट में शाम में एक महिला बैठे -बैठे गंगा में छलांग लगा दी. जब हम लोगों की नजर पड़ी तो महिला डूब रही थी, जिसके बाद किसी तरह से महिला को बचाया. बचाने के बाद हम लोगों ने स्थानीय पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. उन्होंने कहा कि महिला ने बताया है कि पति से तंग होकर गंगा में डूबकर आत्महत्या कर रही थी.
रिपोर्ट: प्रशांत कुमार सिंह