Watch: एक बेटा लंदन में, दूसरा वकील... फिर भी पिता सड़क पर भीख मांगने पर मजबूर, लोग बोले- सुधर जाओ वरना...
Advertisement
trendingNow12653927

Watch: एक बेटा लंदन में, दूसरा वकील... फिर भी पिता सड़क पर भीख मांगने पर मजबूर, लोग बोले- सुधर जाओ वरना...

Shocking News: मुंबई की सड़कों पर एक दुखद घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग व्यक्ति जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के पालन-पोषण में समर्पित कर दिया, उन्हें उनके बेटों ने बेसहारा छोड़ दिया. ये मामला धारावी के पास का है, जहां इस बुजुर्ग व्यक्ति को असहाय हालत में, बिना भोजन और पानी के देखा गया.

 

Watch: एक बेटा लंदन में, दूसरा वकील... फिर भी पिता सड़क पर भीख मांगने पर मजबूर, लोग बोले- सुधर जाओ वरना...

Mumbai Viral Story: मुंबई की सड़कों पर एक दुखद घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग व्यक्ति जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के पालन-पोषण में समर्पित कर दिया, उन्हें उनके बेटों ने बेसहारा छोड़ दिया. ये मामला धारावी के पास का है, जहां इस बुजुर्ग व्यक्ति को असहाय हालत में, बिना भोजन और पानी के देखा गया. बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. एक बेटा पिछले चार सालों से लंदन में रह रहा है, जबकि दूसरा बेटा वकील है. उनका आरोप है कि दोनों बेटों ने उनकी कोई मदद नहीं की और उन्हें सड़क पर रहने के लिए मजबूर कर दिया. उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था और वो बेहद मुश्किल हालात में थे.

 

एनजीओ ने बढ़ाया मदद का हाथ

अच्छी बात ये रही कि एक एनजीओ की नजर इस बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी. एनजीओ ने उन्हें सहारा दिया. उन्होंने उन्हें नहलाया, नए कपड़े दिए और रहने की जगह दी. इस एनजीओ के काम की चारों तरफ सराहना हो रही है. जब लोगों को इस बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी पता चली, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. हर कोई उनके बेटों को कोस रहा था. लोगों का कहना था कि जिस पिता ने अपनी पूरी जिंदगी अपने बेटों के लिए कुर्बान कर दी, आज वही पिता बेसहारा सड़क पर है. ये बहुत ही शर्मनाक बात है.

 

बेटों की निंदा, एनजीओ की प्रशंसा

हर कोई एनजीओ को धन्यवाद दे रहा है, जिसने इस मुश्किल समय में बुजुर्ग व्यक्ति की मदद की. वहीं, बेटों को समाज का धब्बा बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जो लोग अपने पिता के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, उनके साथ भी एक दिन ऐसा ही होगा. जैसे कर्म करोगे, वैसा ही फल मिलेगा.

 

माता-पिता का त्याग

माता-पिता अपने बच्चों के लिए सबकुछ करते हैं. मां बच्चों को जन्म देती है और उनका पालन-पोषण करती है, वहीं पिता बच्चों की रक्षा करते हैं और उनकी हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करते हैं. अपने बच्चों की खुशी में ही उन्हें अपनी खुशी दिखती है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कुछ लोग अपने माता-पिता के त्याग को भूल जाते हैं और उन्हें बुढ़ापे में अकेला छोड़ देते हैं. ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है.

TAGS

Trending news