Bengluru News: ऐप-आधारित कैब सेवाएं अक्सर सवारियों को उनकी सुरक्षा की जांच करने के लिए सचेत करती हैं, खासतौर पर तब जब कैब ड्राइवर गाड़ी को लंबे वक्त तक किसी एक जगह पर रोके रखती है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से आया है, जो सवारी के लिए बहुत हैरान वाली थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
Trending Photos
Bengluru News: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में ऑनलाइन टैक्सी सेवा Uber, Ola और Rapido ने लोगों की जिंदगी को आसान कर दिया है. इन शहरों में लोग ज्यादातर कैब सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. दफ्तर से लेकर स्कूल, कॉलेज तक जाने के लिए लोग Uber, Ola और Rapido का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता आप इन सेवाओं का सर्विस लेने के बाद आप सेफ हैं या नहीं.
दरअसल, बेंगलुरु में इसी तरह का एक मामला आया है. यहां एक फ्लाईओवर पर फंसा एक शख्स को उस वक्त सबसे ज्यादा हैरानी हुई जब उसे रैपिडो से उसकी सुरक्षा के बारे में पूछताछ करने वाला एक मैसेज मिला. उस शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना के बारे में बताया और कहा कि यह मैसेज उन्हें तब आया जब उसका ऑटो रिक्शा कुछ देर तक एक ही जगह रुका हुआ था.
ऐप-आधारित कैब सेवाएं अक्सर सवारियों को उनकी सुरक्षा की जांच करने के लिए सचेत करती हैं, खासतौर पर तब जब कैब ड्राइवर गाड़ी को लंबे वक्त तक किसी एक जगह पर रोके रखती है. हालांकि, यहां ऐसा नहीं हुआ था. यह कैब भारी ट्रैफ़िक की वजह से काफी देर तक एक ही जगह पर फंसा रहा.
'क्या आप सुरक्षित हैं?
रैपिडो ने मैसेज के जरिए सवारी से पूछा कि 'क्या आप सुरक्षित हैं? सवारी ने जवाब दिया, 'मैं खतरे में नहीं हूं, मैं मराठाहल्ली पुल पर हूं.' सुरक्षा के बारे में हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते हुए उस शख्स ने पिर जवाब दिया, 'शांत हो जाओ, आज मंगलवार है. जाहिर तौर पर ऑटो कुछ समय से आगे नहीं बढ़ रहा था इसलिए ऐसा मैसेज उन्हें प्राप्त हुआ.
यूजर्स ने कहा 'Bengaluru's Peak Moment'
सवारी ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसपर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इस विचित्र बातचीत को 'Bengaluru's Peak Moment' भी घोषित कर दिया. उनमें से एक ने कहा, "जब मैं भी मराठाहल्ली में फंस गया तो उबर ने लगातार दो दिन मुझसे यही बात पूछी थी.'