Advertisement
trendingPhotos2632885
photoDetails1hindi

General Knowledge: भारत से 15,000 किलोमीटर दूर बसा 'मिनी बिहार', जहां आज भी गूंजती है भोजपुरी!

General Knowledge; क्या आप जानते हैं कि भारत से 15,000 किलोमीटर दूर एक ऐसा देश है, जहां के लोग आज भी भोजपुरी बोलते हैं, भारतीय त्योहार मनाते हैं और भारतीय खानपान को पसंद करते हैं? यह देश है सूरीनाम, जिसे दक्षिण अमेरिका का 'मिनी बिहार' भी कहा जाता है.

सूरीनाम में भारतीयों की छाप

1/6
सूरीनाम में भारतीयों की छाप

​आज सूरीनाम की कुल आबादी का 30% हिस्सा भारतीय मूल के लोगों का है. वे आज भी भोजपुरी, हिंदी और संस्कृत बोलते हैं. वहां के लोग दाल-भात, रोटी-सब्जी, अचार और चटनी जैसी भारतीय खाने-पीने की चीजों को पसंद करते हैं. शादी-ब्याह और त्योहारों में भी भारतीय संस्कृति झलकती है.

150 साल पहले भारत से पहुंचे थे लोग

2/6
150 साल पहले भारत से पहुंचे थे लोग

करीब 150 साल पहले, जब भारत ब्रिटिश हुकूमत के अधीन था, उस समय सैकड़ों भारतीयों को मजदूरी के लिए सूरीनाम भेजा गया. यह लोग मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के थे, जो वहां गन्ने के खेतों में काम करने के लिए गए थे. वे अपने साथ भोजपुरी भाषा, भारतीय संस्कृति और परंपराएं भी ले गए, जो आज भी सूरीनाम में जीवित हैं.

सूरीनाम का राष्ट्रपति भी भारतीय मूल के

3/6
सूरीनाम का राष्ट्रपति भी भारतीय मूल के

 

सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भी भारतीय मूल के हैं. उन्होंने अपनी शपथ भी संस्कृत में ली थी, जो भारतीयों के लिए गर्व की बात थी. इससे साफ है कि सूरीनाम में भारतीयों की पहचान और संस्कृति को कितना सम्मान मिलता है.

क्रिकेट और बॉलीवुड का क्रेज

4/6
क्रिकेट और बॉलीवुड का क्रेज

सूरीनाम के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं, जो उन्हें भारत की याद दिलाता है. साथ ही, वहां बॉलीवुड फिल्मों और गानों का भी बड़ा क्रेज है. लोग शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे सितारों के फैन हैं और हिंदी गाने सुनना पसंद करते हैं.

भारतीय त्योहारों की धूम

5/6
भारतीय त्योहारों की धूम

होली, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार वहां धूमधाम से मनाए जाते हैं. लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और रंग-गुलाल से खेलते हैं. यह सब देखकर लगता ही नहीं कि हम भारत से इतने दूर हैं.

भारत और सूरीनाम का गहरा रिश्ता

6/6
भारत और सूरीनाम का गहरा रिश्ता

भारत और सूरीनाम के बीच गहरे सांस्कृतिक और राजनीतिक रिश्ते हैं. भारत ने सूरीनाम को कई बार आर्थिक और तकनीकी मदद दी है. वहीं, सूरीनाम के लोग भी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं और भारतीय संस्कृति को दिल से अपनाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़