अमेरिका के एक शख्स को भी एक अनोखा आइडिया आया. उसने अपने घर को नहीं, बल्कि एक पुरानी ट्रेन के डिब्बे को होटल में बदल दिया. उसने 100 साल पुराने ट्रेन के डिब्बे को खरीदा और उसे खूबसूरत होटल में तब्दील कर दिया.
अमेरिका के इडाहो के रहने वाले 27 साल के आइज़ैक फ्रेंच ने एक अनोखा और प्रेरणादायक काम किया है। उन्होंने एक 100 साल पुराने ट्रेन के डिब्बे को खरीदकर उसे एक शानदार होटल में बदल दिया. आइज़ैक ने इस ट्रेन के डिब्बे को 2.5 लाख रुपये में खरीदा था, जो पहले एक किसान के पास कबाड़ के रूप में पड़ा था.
इस डिब्बे की हालत बहुत खराब थी. इसमें काई लगी हुई थी, लकड़ी सड़ चुकी थी और करीब 20 बिल्लियां इसमें रहती थीं. आइज़ैक और उनके परिवार ने इस डिब्बे को रेनोवेट करने में करीब 1.2 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें डेक बनाना, फर्श को सुधारना, बिजली का काम और नए फर्निचर खरीदना शामिल था.
रेनोवेशन के बाद, इस ट्रेन के डिब्बे को एक शानदार होटल में बदल दिया गया. इसमें पैसेंजर रूम, लिविंग रूम, कार्गो एरिया में कोट और लगेज रैक, और एक स्लाइडिंग दरवाजे वाला बाथरूम बनाया गया है. इसके अलावा, इसमें बेडरूम भी बनाए गए हैं.
आइज़ैक ने इस होटल को एयरबीएनबी पर रजिस्टर कर दिया है और अब 1 रात रुकने के लिए लोगों को 27 हजार से 29 हजार रुपये तक देने पड़ते हैं. उनके परिवार ने 1 साल में 97 लाख रुपये तक कमा लिए हैं.
इस अनोखे होटल का डिजाइन इंटीरियर शाही अंदाज और आधुनिक सुविधाओं का एक अद्भुत संगम है, जो गेस्ट को एक बिलकुल डिफरेंट एक्सपीरियंस देता है. लकड़ी के फर्श, आलीशान फर्नीचर और खूबसूरत लाइटिंग पूरे माहौल को रॉयल बना देते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़