Trending Photos
Trending News: एक समय था जब लोग खाकी वर्दी के नाम से भी डरते थे और पुलिस वालों से किनारा ही रखते थे लेकिन अब कुछ विरले अधिकारियों के पुलिस महकमे में आ जाने से लोगों की यह धारणा बदल चुकी है और लोग उनकी कार्यशैली के चलते अपनत्त्व का व्यवहार रखने लगे हैं. ऐसे में जैसलमेर जिले में थानाधिकारी के ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह बेहद ही धूमधाम से मनाया गया.
घोड़ी पर चढ़ाकर दी धूमधाम से विदाई
अचलाराम ढाका थानाधिकारी अपनी शादी में भी घोड़ी पर नहीं चढ़े थे. जबकि, उनके जनता प्रेम ने उन्हें विदाई समारोह में साफा व मालाएं पहनाकर घोड़ी पर चढ़ाया और फिर धूमधाम से विदाई दी गई. जैसलमेर शहर मे यह पहली बार ऐसा हुआ कि किसी थाने के थानाधिकारी के ट्रांसफर पर उसे घोड़ी पर चढ़ाकर विदाई दी गई हो.
अब तक कहां-कहां किया काम
जानकारी के अनुसार, 2019 में जैसलमेर जिले के पुलिस महकमे में आए थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने जहां जैसलमेर जिले के लाठी थाना, रामगढ़ थाना, सदर थाना के साथ-साथ महिला थाना में भी 4 साल तक थानाधिकारी के पद पर गौरवमय सेवाएं दी है.
महिला थाना से उनका ट्रांसफर जोधपुर ग्रामीण
वहीं अब जैसलमेर महिला थाना से उनका ट्रांसफर जोधपुर ग्रामीण कर दिया गया है. इस दौरान महिला थाना से उनका भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ. जो दर्शाता है कि जैसलमेर की जनता के जेहन में इनके प्रति कितना सम्मान है.
रिपोर्ट- शंकरदान