Trending Photos
Premanand Maharaj's Laughter: लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें बोलने वाली कठपुतलियों जोजो और जॉनी के साथ बातचीत करते हुए और फिर अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हुए दिखाया गया है. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक प्रतिभागी जिन्होंने दो कठपुतलियों जोजो और जॉनी के साथ परफॉर्मेंस दी थी, अपने मजेदार चुटकुलों के लिए काफी पॉपुलर हुए थे. इस कंटेस्टेंट ने अपनी यह अनोखी कला प्रेमानंद जी के सामने भी पेश की.
बच्चों की तरह हंसे प्रेमानंद जी
कठपुतलियों की परफॉर्मेंस देखकर प्रेमानंद जी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और बच्चों की तरह खुलकर हंसने लगे. 5 मिनट के इस वीडियो में उनकी स्वाभाविक खुशी ने लोगों का दिल छू लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर खूब किया जा रहा पसंद
'भजन मार्ग' यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में, प्रेमानंद जी जोजो और जॉनी से उनके नाम पूछते हैं और जब वे जवाब देते हैं तो वे बच्चों जैसी खुशी से भर जाते हैं और खुलकर हंसने लगते हैं. उनकी पवित्र हंसी ने मासूमियत और खुशी के सार को कैद कर लिया है. इस मनमोहक पल ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है और हर जगह मुस्कान फैला दी है.
कैसी हैं लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो जल्दी ही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को नहीं रोक पाए. लोग प्रेमानंद जी की सादगी और उनकी खुशी से बेहद प्रभावित हुए. इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया." एक्स पर एक और यूजर ने लिखा, “प्रेमानंद जी महाराज की यह हंसी- यही तो प्यार है.” एक यूजर ने लिखा, "मैं अपना इंटरनेट बिल सिर्फ ऐसे पलों के लिए ही भरता हूं."