Wedding Funny Viral Video: आमतौर पर शादी में वरमाला के दौरान गाना बजता है और दूल्हा-दुल्हन का एक-दूसरे के लिए प्यार दिखता है, लेकिन इस वीडियो में जो कपल दिख रहा है, वैसा शायद ही कभी देखा गया हो. उनका व्यवहार और एक-दूसरे से बर्ताव बिल्कुल अलग है.
Trending Photos
Dulha Dulhan Viral Video: बॉलीवुड फिल्मों में शादियों को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया जाता है, लेकिन असल जिंदगी में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं. हाल ही में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा जबरदस्ती दुल्हन के बालों से उसे पकड़कर रसगुल्ला खिला रहा है. यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: AI और टेक के बाद, अब म्यूजिक में भी चीन का दबदबा, वायरल हो रही 'Tararara ट्रंपेट गर्ल, देखें वीडियो
कुश्ती का अखाड़ा बना शादी का स्टेज
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े हैं. दुल्हन अपने दूल्हे को रसगुल्ला खिला रही है, लेकिन दूल्हा नखरे दिखा रहा है, जिससे दुल्हन थोड़ी नाराज़ होकर बदतमीज़ी से पेश आती है. फिर जैसे ही दूल्हे की बारी आती है, वह दुल्हन को रसगुल्ला खिलाने के बहाने उसे उठाकर जोर से पटक देता है. इस पर दुल्हन की बहनें घबराकर नीचे झुकने लगीं, लेकिन दूल्हा बिना हिले-डुले खड़ा रहा.
रसगुल्ले को लेकर शादी में मच गई अफरा-तफरी!
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर indiaprogram7 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. वहीं, 34 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि अगर शुरुआत में दूल्हे का व्यवहार ऐसा है, तो आने वाले समय में दुल्हन की जिंदगी कैसी होगी, यह अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, दूसरे यूजर ने दूल्हे को हिंसक व्यक्ति बताते हुए कहा कि यह मजाक नहीं, बल्कि गाली है और यह आने वाले समय का संकेत भी हो सकता है. एक अन्य यूजर ने हैरान होकर लिखा कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि दुल्हन के परिवार वालों ने यह सब होने दिया और कुछ नहीं किया