Shanghai Zoo : भालू का ये बच्चा है शंघाई जू का सुपरस्टार, 'जुनजुन' ने जीता दर्शकों का दिल
Advertisement
trendingNow12603665

Shanghai Zoo : भालू का ये बच्चा है शंघाई जू का सुपरस्टार, 'जुनजुन' ने जीता दर्शकों का दिल

Shanghai Zoo : शंघाई जू का एक साल का भालू का बच्चा जुनजुन अपनी प्यारी हरकतों और खिलौने के साथ खेलते हुए लोगों का चहेता बन गया है. उसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

Shanghai Zoo

Shanghai Zoo : शंघाई जू में एक साल के भूरे भालू के बच्चे जुनजुन ने सभी का दिल जीत लिया है. जुनजुन को अपने पसंदीदा खिलौने 'पुराने टायर' के साथ खेलना और पानी में मस्ती करना बेहद पसंद है. वह ना केवल जू में आने वाले लोगों का चहेता बन गया है, बल्कि इंटरनेट पर भी छाया हुआ है. लोग उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

कैसा है जुनजुन?

जुनजुन की ऊंचाई 1 मीटर और वजन 35 किलोग्राम से ज्यादा है. उसकी नरम और फूली-फूली फर और प्यारे पपी जैसे चेहरे ने उसे भीड़ का पसंदीदा बना दिया है. उसके फैंस उसकी शरारती और पपी जैसे लुक की खूब तारीफ करते हैं. लोग उसकी तस्वीरें और वीडियो लेते हैं और उसकी हर हरकत पर खुश होकर तालियां बजाते हैं.

शंघाई जू का छोटा सुपरस्टार 

सर्दी के ठंडे जनवरी के दिनों में, जब शंघाई जू लगभग खाली रहता है, तब भी जुनजुन अपने खास दर्शकों को अपनी तरफ खींच लेता है. हर दो दिन में वह अपने दर्शकों का स्वागत करता है, जो उसकी ऊर्जा और प्यारेपन की तारीफ करते नहीं थकते. इस सर्दी, जुनजुन ने शंघाई में खुशी और गर्मजोशी फैलाई है, यह साबित करते हुए कि वह सिर्फ एक भालू का बच्चा नहीं, बल्कि जू का छोटा सुपरस्टार है. एक दर्शक ने Reuters से कहा, "उसकी छोटी-छोटी हरकतें बहुत मजेदार हैं. वह इतना प्यारा है कि इससे ज्यादा प्यारा कुछ हो ही नहीं सकता." जू में पैदा हुए जुनजुन अपने माता-पिता की पहली संतान है. उसे जू के केयरटेकर ने पाला है, जिन्होंने उसे खिलौने और उसके पसंदीदा खाने शहद के साथ सेब दिए.

सोशल मीडिया पर छाया जुनजुन 

जुनजुन की प्रसिद्धि सोशल मीडिया पर भी फैल चुकी है. उसकी वीडियो और तस्वीरें देखकर लोग उसे डफी, एक टेडी बियर और लोकप्रिय डिज़्नी कैरेक्टर, से जोड़ते हैं. उसके केयरटेकर यांग जुंजिए ने कहा, "हर कोई इस चंचल और एक्टिव भालू के बच्चे को पसंद करता है. वह पूरे दिन अपने एक्टिविटी एरिया में खेलता रहता है और सभी का ध्यान आकर्षित करता है."

केयर टेकर के साथ करता है मस्ती

यांग ने यह भी बताया कि जुनजुन हमेशा से खेल-खेल में मस्त रहता है. पहले उन्हें समझ में नहीं आया कि जुनजुन इतना प्रसिद्ध हो गया है, जब तक उन्होंने उसके चाहने वालों की भीड़ देखी. जुनजुन का सबसे पसंदीदा खेल अपने केयरटेकर के साथ दौड़ लगाना है. पहले वह उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ता है, फिर खुद भागने लगता है.

Trending news