Aaj ki Taza Khabar: SpaDex की डॉकिंग हुई सफल, ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत
Advertisement
trendingNow12603242

Aaj ki Taza Khabar: SpaDex की डॉकिंग हुई सफल, ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत

17 January Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच सियासी मौहाल गरमाया हुआ है. साथ ही नामांकन दाखिल करने का दौर भी जारी है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत अन्य खबरों के अपडेट देंगे. 

Aaj ki Taza Khabar: SpaDex की डॉकिंग हुई सफल, ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत
LIVE Blog

17 जनवरी की बड़ी खबरें: गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम से ‘नो बीजेपी’ पहल के तहत मुलाकात करेंगे. वहीं दिल्ली में सुबह साढ़े 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग भी रखी गई है. जिसमें कुछ अहम फैसले होने की उम्मीद है. 

वहीं छात्रों के पक्ष में 14 दिन की भूख हड़ताल करने वाले प्रशांत किशोर आज अपनी हड़ताल खत्म करेंगे साथ ही अपने अगले चरण की योजना का ऐलान करेंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 जनवरी को प्रमुख उम्मीदवारों के ज़रिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, जिनमें कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के कपिल मिश्रा शामिल हैं. 

कोर्ट से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट आतिफ-अशरफ हत्या मामले और पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. वहीं, पटना हाईकोर्ट बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की याचिका पर फैसला देगा. राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले में और लालू यादव के खिलाफ 'जमीन के बदले नौकरी' मामले में सुनवाई होगी.

इन सब खबरों के अलावा देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट के लिए बने रहें इसी लाइव ब्लॉग के साथ.

16 January 2025
10:52 AM

डॉकिंग सिस्टम बहुत काम आयगा

चेन्नई: इसरो के ज़रिए स्पैडेक्स मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग सफलतापूर्वक करने पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक माइलस्वामी अन्नादुरई ने कहा,'मैं वास्तव में खुश हूं और पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया. आने वाले वर्षों में इस डॉकिंग का अपना महत्व होगा. यह चंद्रयान-4 मिशन में बहुत मदद करेगा. यह मलबे को हटाने में भी मददगार साबित होगा. यह वास्तव में एक अच्छी उपलब्धि है.'

10:25 AM

नामांकन से पहले कालकजी मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा,'कालका मां हमारे गांव की इष्ट देवी हैं और हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं. आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा. कालका मां हम पर और दिल्ली के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.'

10:25 AM

बिना हथियार के डंटे रहे सैफ

एक सूत्र ने दावा किया कि सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए बिना किसी हथियार के चोर से लड़ाई की. यह आधी रात को हुआ. उन्होंने डटकर मुकाबला किया और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया. इसी जिद्दोजहद में वे जख्मी हो गए. जबकि चोर के पास हथियार था. सैफ के पास कुछ भी नहीं था.

10:09 AM

हमले के समय घर पर ही थे करीना और बच्चे

सूत्रों का दावा यह भी है कि घटना के समय करीना और उनके बच्चे घर पर ही थे. सैफ की टीम ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था,'सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई थी. वह इस समय अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे शांति बनाए रखें. यह पुलिस का मामला है.'

09:51 AM

SpaDex का डॉकिंग प्रोसेस सफल

इसरो को बड़ी कामयाबी मिल गई है. भारत की अंतरिक्ष एजेंसी यानी ISRO के मिशन SpaDex ने डॉकिंग प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस कदम के बाद ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है.

09:04 AM

क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के घर

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा मौजूद घर पर पहुंचे और उनके घर पर घुसपैठिए के ज़रिए किए गए हमले की जांच की.

08:56 AM

सैफ अली खान के घर बाहर सिक्योरी सख्त

घर में घुसे एक व्यक्ति से हाथापाई के दौरान अभिनेता सैफ अली खान घायल, पुलिस घटना की जांच कर रही है. मुंबई के बांद्रा में अभिनेता के अपार्टमेंट वाली 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग के बाहर की तस्वीरें.

08:22 AM

दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

08:18 AM

UP कांग्रेस की नई टीम को लेकर कवायद शुरू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नई टीम को लेकर कवायद शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि पांच स्तरीय संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा. इसके तहत प्रदेश, जिला, मंडल ब्लॉक और वार्ड कमेटी गठित की जाएगी. इन कमेटियों में पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और अति दलितों को मिलाकर करीब 70 फीसदी पद देने की तैयारी है. मूल संगठन में करीब 15 फीसदी अल्पसंख्यक और 15 फीसदी सामान्य वर्ग के पदाधिकारी होंगे. इनका चयन करते समय उनकी सक्रियता और जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा. पार्टी के रणनीतिकारों के मुताबिक जिलाध्यक्षों के चयन में अन्य दलों की हालत को निगाह में रखा जाएगा.

07:32 AM

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उनपर मुंबई में चाकू से हमला किया गया है. हमला किसने और क्यों किया ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. ये हमला बांद्रा में मौजूद उनके घर हुआ है और उनको चाकू लगा भी है. जानकारी आ रही है कि हमलावर चोरी के मकसद से उनके घर में घुसा था. 

07:31 AM

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भक्ति जारी

प्रयागराज: 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया; 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

07:29 AM

दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर पानी

दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दृश्य, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सर्दी के मौसम के बीच ताजा बारिश के बाद सड़कों पर पानी नजर आ रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

07:27 AM

इजरायल हमास में युद्धवारिम के बाद लोग खुश

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधक समझौते पर पहुंचने के बाद तेल अवीव की सड़कों पर लोग खुश दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग ड्रम बजाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. 

07:25 AM

दिल्ली NCR में बारिश

दिल्ली एनसीआर में बुधवार की रात से जारी बारिश गुरुवार सुबह तक जारी. बादलों की गरज के साथ होने वाली बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे से राहत मिली है. गुरुवार सुबह को दिल्ली का तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

07:24 AM

आज सोनभद्र जाएंगे सीएम योगी

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.35 बजे सोनभद्र जाएंगे. विधायक खेल महाकुंभ में हिस्सा लेंगे और 2.50 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. दोपहर 3.15 बजे हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना होंगे.

07:23 AM

लखनऊ में आज बसपा की अहम मीटिंग

लखनऊ - बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी कार्यालय में मीटिंग करेंगी जिसमें बसपा के सीनियर नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है. मीटिंग में पिछली बैठक में दिए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी और पार्टी हित में भविष्य के कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी. 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

07:23 AM

भूख हड़ताल खत्म करेंगे प्रशांत किशोर

बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ 14 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे अपना अनशन खत्म करेंगे. इसकी घोषणा उनके संगठन जन सुराज ने की है. खबरों के मुताबिक किशोर गंगा पथ के पास जन सुराज कैंप में अपना अनशन खत्म करेंगे और अपने आंदोलन के अगले चरण का प्रदर्शन भी करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news