17 January Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच सियासी मौहाल गरमाया हुआ है. साथ ही नामांकन दाखिल करने का दौर भी जारी है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत अन्य खबरों के अपडेट देंगे.
Trending Photos
17 जनवरी की बड़ी खबरें: गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम से ‘नो बीजेपी’ पहल के तहत मुलाकात करेंगे. वहीं दिल्ली में सुबह साढ़े 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग भी रखी गई है. जिसमें कुछ अहम फैसले होने की उम्मीद है.
वहीं छात्रों के पक्ष में 14 दिन की भूख हड़ताल करने वाले प्रशांत किशोर आज अपनी हड़ताल खत्म करेंगे साथ ही अपने अगले चरण की योजना का ऐलान करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 जनवरी को प्रमुख उम्मीदवारों के ज़रिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, जिनमें कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के कपिल मिश्रा शामिल हैं.
कोर्ट से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट आतिफ-अशरफ हत्या मामले और पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. वहीं, पटना हाईकोर्ट बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की याचिका पर फैसला देगा. राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले में और लालू यादव के खिलाफ 'जमीन के बदले नौकरी' मामले में सुनवाई होगी.
इन सब खबरों के अलावा देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट के लिए बने रहें इसी लाइव ब्लॉग के साथ.