Birthing Stone: पुर्तगाल में मदर-रॉक नाम की एक रहस्यमय चट्टान है, जिसके बारे में एक अजीब मान्यता है. इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोग इसे सच मानते हैं. दूर-दूर से महिलाएं इस चट्टान के पास प्रेग्नेंसी की उम्मीद लेकर आती हैं. उन्हें विश्वास है कि यह चमत्कारी चट्टान उन्हें गर्भधारण में मदद करती है.
Trending Photos
बच्चों को जन्म देना हर महिला का सपना होता है. यह न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि एक गहरी भावनात्मक एहसास भी है. जब महिलाओं को बच्चे के जन्म में कोई समस्या आती है तो वे विज्ञान से लेकर अंधविश्वास तक का सहारा लेने से नहीं हिचकिचातीं.
पुर्तगाल में एक ऐसी मान्यता है जो एक खास चट्टान से जुड़ी हुई है. इसे "बर्थिंग स्टोन" या "बच्चे पैदा करने वाला पहाड़" कहा जाता है. इस चट्टान को लेकर यह विश्वास है कि यह महिलाओं को गर्भधारण में मदद करती है. पूरी दुनिया से महिलाएं इस चमत्कारी चट्टान को लेने के लिए पुर्तगाल जाती हैं.
ये भी पढ़ें: हाथी को चिढ़ाने की कर रहा था कोशिश, पड़े जान के लाले, मिला करारा सबक; देखें वीडियो
क्या है रहस्यमय पहाड़ के पीछे का राज?
पुर्तगाल में मदर-रॉक नाम की एक रहस्यमय चट्टान है, जो एक अजीब मान्यता से जुड़ी हुई है. यह मान्यता इतनी चौंकाने वाली है कि इसे मानना मुश्किल हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोग इसे सच मानते हैं. दूर-दूर से महिलाएं इस चट्टान के पास प्रेग्नेंसी की उम्मीद लेकर आती हैं. माना जाता है कि अगर महिलाएं इस चट्टान को अपने तकिए के नीचे रखकर सोती हैं, तो वे तुरंत प्रेग्नेंट हो जाएंगी.
क्या है पहाड़ की लंबाई?
उत्तरी पुर्तगाल में पेड्रास पैरिडीरास नाम का यह पहाड़ है, जिसे "मदर-रॉक" या "प्रेग्नेंट स्टोन" भी कहा जाता है. यह पहाड़ ऐसा लगता है जैसे छोटी-छोटी शिशु चट्टानों को जन्म दे रहा हो. यह एक किलोमीटर लंबा और 600 मीटर चौड़ा है, और ग्रेनाइट के पत्थरों से बना है. इसकी चोटी से 2 से 12 सेंटीमीटर की चट्टानें बाहर निकलती रहती हैं, जो पर्वत के बच्चों जैसी लगती हैं. ये चट्टानें लगभग 300 मिलियन साल पुरानी हैं. इनकी बाहरी परत बायोटाइट से बनी होती है, जो बारिश और ओस का पानी सोख लेती है. जब यह पानी जमता है, तो चट्टान बेबी रॉक की तरह दिखती है. वैज्ञानिक भी अब तक नहीं समझ पाए हैं कि ये चट्टानें बड़ी चट्टान से बाहर कैसे निकलती हैं. यह प्राकृतिक घटना लोगों को हैरान करती है और इसे चमत्कारिक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: अनोखी श्रद्धांजलि: शोक सभा में बार गर्ल ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
चट्टान को तकिए के नीचे रखकर सोएं, तो प्रेग्नेंट हो जाएंगी महिलाएं
स्थानीय लोग इन चट्टानों को प्रजनन का प्रतीक मानते हैं. उनका मानना है कि अगर कोई महिला गर्भवती होना चाहती है तो उसे अपनी तकिए के नीचे एक चट्टान रखकर सोना चाहिए, इससे उसकी प्रेग्नेंसी पक्की हो जाएगी. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन लोग दावा करते हैं कि ऐसा सच में होता है. दूर-दूर से महिलाएं इन चट्टानों को लेकर जाती हैं और प्रेग्नेंसी के बाद इनकी पूजा करती हैं, हालांकि सरकार ने इन चट्टानों को बेचने पर पाबंदी लगा दी है, फिर भी कुछ लोग इन्हें बेचते हैं. इस मान्यता के कारण यहां छोटी चट्टानों की संख्या काफी कम हो गई है.