Trending Video : सोशल मीडिया पर शादियों के कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. अब दुल्हनें भी शादी में पूरे जोश और मस्ती के साथ डांस करती नजर आती हैं. फिलहाल, एक दुल्हन के डांस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Trending Video : सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ इतने शानदार होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. आजकल शादी के मौके पर दुल्हनें भी पूरे जोश और मस्ती के साथ डांस करती नजर आती हैं.
इस वक्त एक दुल्हन के डांस का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपने भाई के साथ ‘तेरी काली एक्टिवा दा’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. उनके जबरदस्त डांस मूव्स और मस्ती से भरे अंदाज ने ससुराल वालों तक को हैरान कर दिया. शादी में मौजूद मेहमान इस अनोखे नजारे को अपने कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाए और सभी ने इस शानदार डांस का आनंद लिया.
दूल्हा भी खुद को रोक नहीं पाया
वीडियो की सबसे दिलचस्प बात यह थी कि दुल्हन को डांस करता देख दूल्हा भी खुद को रोक नहीं पाया और वह भी स्टेज पर आकर उनके साथ झूमने लगा. दोनों की जोड़ी ने अपने डांस से शादी के माहौल में और भी रंग भर दिए. दुल्हन, उसके भाई और दूल्हे की तिकड़ी ने पूरे फंक्शन को मनोरंजक बना दिया.
शादी में पारंपरिक रीति-रिवाज और संस्कारों का महत्व तो होता ही है, लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि शादी का हर पल खुशी और जश्न से भरपूर होना चाहिए. यह डांस परफॉर्मेंस न सिर्फ शादी में मौजूद लोगों के लिए बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी एक यादगार लम्हा बन गया.
जब दूल्हा भी थिरकने लगा
यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुल्हन और उसके भाई के शानदार डांस के साथ-साथ दूल्हे के मस्ती भरे ठुमके भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की और महसूस किया कि शादी केवल रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं, बल्कि यह खुशियों और मस्ती का अवसर भी हो सकता है.
लाखों लोगों ने देखा दुल्हन के डांस का वीडियो
वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. दुल्हन के डांस ने शादी के माहौल को और भी खास बना दिया, जिससे यह पल सभी के लिए यादगार बन गया. यह मजेदार वीडियो Instagram पर ansh_kukreja02 अकाउंट से भी शेयर किया गया है और लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.