6 मेन्स-4 इंटरव्यू और 10 अटेंप्ट के बाद भी नहीं निकला UPSC, प्रतिभागी बोला- किस्मत में जाने क्या लिखा
Advertisement
trendingNow11202482

6 मेन्स-4 इंटरव्यू और 10 अटेंप्ट के बाद भी नहीं निकला UPSC, प्रतिभागी बोला- किस्मत में जाने क्या लिखा

UPSC Aspirant Disappointment: अमरावती के रहने वाले कुनाल विरुलकर ने अपने ट्वीट में अपना दुख साझा करते हुए लिखा कि काफी कोशिशों के बाद भी वह सिविल परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि आज तक उन्होंने 10 बार यूपीएससी की परीक्षा दी है.

social media

UPSC Aspirant Disappointment: UPSC परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित हो चुका है. श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) UPSC की टॉपर बनी हैं. वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल (Ankita Agrawal) और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला (Gamini Singla) रही हैं. UPSC क्लियर करने के बाद जहां प्रतिभागी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं लगातार मेहनत के बाद भी कई प्रतिभागी सफल नहीं हो पा रहे हैं.

प्रतिभागी ने बयां किया दर्द

पिछली 10 बार से UPSC की परीक्षा में बैठने वाले एक प्रतिभागी ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना दर्द साझा किया है. अमरावती के रहने वाले कुनाल विरुलकर ने अपने ट्वीट में अपना दुख साझा करते हुए लिखा कि काफी कोशिशों के बाद भी वह सिविल परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि आज तक उन्होंने 10 बार यूपीएससी की परीक्षा दी है. इसमें से वह 6 बार मेंस और 4 बार इंटरव्यू में बैठ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- UPSC Exam पास कर खुश थी लड़की, जब सच्चाई आई सामने तो मांगनी पड़ी माफी; जानें पूरा मामला

नाल ने लिखा कि इतनी बार प्रयास करने के बाद भी वह यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाए हैं. इसके आगे उन्होंने बहुत ही इमोशनल बात लिखी. उन्होंने लिखा कि '10 बार यूपीएससी की परीक्षा देने के बाद भी वह सफल नहीं हुए हैं, न जाने उनकी किस्मत में क्या लिखा है.' इस पोस्ट पर कुनाल की हताशा साफ देखी जा सकती है. वहीं कुनाल की हताशा के बाद बहुत सारे लोग उन्हें सांत्वना देने ट्विटर पर आए. 

IAS अधिकारी ने किया कमेंट

बता दें कि हर साल देश के लाखों प्रतिभागी सिविल सेवा परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, लेकिन इसमें से कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं. बहुत से प्रतिभागी सालों मेहनत करके जी-जान से यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन इसमें पास नहीं हो पाते हैं. ऐसे में उनका हताश होना भी लाजमी है. IAS अधिकारी जितिन यादव ने कुनाल के पोस्ट पर कमेंट किया, 'आप एक आत्मविश्वासी शख्स हैं. आपके पास बेजोड़ क्षमता और दृढ़ता है. आपके लिए कुछ इससे बेहतर लिखा गया है.'

Trending news