Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, चाहे वह फनी वीडियो हो या अजीबोगरीब हरकतें. इस बार एक शख्स और उसकी वाइफ का वीडियो चर्चा में है, जो उनकी वाइफ की सुंदरता के कारण वायरल हो गया. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया पर रोज़ाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, कभी मजेदार वीडियो, तो कभी खतरनाक स्टंट करने वालों के कारनामे. कभी कोई अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है, तो कभी ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सुर्खियों में आ जाते हैं.
यहां तक कि स्कूटी को गलत तरीके से चलाने या सिर्फ किसी की सुंदरता के चलते भी वीडियो वायरल हो जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ—एक शख्स और उसकी वाइफ का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
बटोरी सुर्खियां
यह वीडियो भले ही आम हो, लेकिन इसमें मौजूद महिला की सुंदरता के कारण यह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में कपल एक साधारण सी रील बना रहा है, जिसकी लंबाई सिर्फ 10 सेकंड है. हालांकि, इसमें कोई खास कंटेंट नहीं है, लेकिन फिर भी महिला की खूबसूरती ने इसे लाखों व्यूज दिला दिए. वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पहले आप खुद वीडियो देखें, फिर लोगों के रिएक्शन पर नज़र डालते हैं!
वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @chouhansaab__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ शख्स ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा - "भाई कुत्तों को ओरियो खिलाता था, इसलिए इतनी सुंदर वाइफ मिली है." खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
क्या बोले यूजर्स?
Bhai kutto ko Oreo khilata tha isliye itni sundar lugai ki prapti hui hai pic.twitter.com/LAVgaXsYsr
— Emmanuel Manny (@chouhansaab__) February 20, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया- "अब तो मुझे भी ओरियो खिलाना पड़ेगा!" दूसरे ने लिखा- "भाई, बताओ कहां के कुत्तों को खिलाना है?" तीसरे यूजर ने मजाक में कहा- "मैं तो बर्बन बिस्किट खिलाऊंगा!" वहीं, एक और यूजर ने लिखा - "ये तो किस्मत की बात है!" किसी ने हंसते हुए लिखा - "अब से मैं भी यही ट्राई करूंगा!" एक और यूजर ने लिखा "भाई ये है पुण्य का फल". वीडियो पर लगातार ऐसे ही मजेदार रिएक्शन्स आ रहे हैं, जो इसे और ज्यादा वायरल बना रहे हैं.