Viral Video : सोशल मीडिया पर एक महिला के अंतिम संस्कार से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक गए. दरअसल, अंतिम संस्कार से ठीक पहले अर्थी के एक बंदर आ कर बैठ गया और अजीब हरकतें करने लगा. लोगों के बीच इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.
Trending Photos
Viral Video : अक्सर पुनर्जन्म की कहानियां सुनने को मिलती हैं, लेकिन विज्ञान इसे स्वीकार नहीं करता. हालांकि, चंद्रपुर में घटी एक घटना ने लोगों को पुनर्जन्म और चमत्कारों पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार के दौरान जो हुआ, उससे पूरा गांव हैरान रह गया और इस घटना की चर्चा हर ओर होने लगी.
लोग समझ रहे चमत्कार
वरोरा तालुका के पिंपलगांव मारुति निवासी विजय मारोती धवणे की 75 वर्षीय माता अनुसया मारोती धवणे का 29 जनवरी को निधन हो गया. जब उनके बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाया जा रहा था, तभी वहां एक बंदर आ पहुंचा. इस बंदर को देखकर लोग हैरान हो गए. क्योंकि बंगर पार्थिव शरीर के सामने सिर झुकाकर श्रद्धा भाव से प्रणाम किया. लोग इसे हनुमानजी का प्रतीक मानते हुए गांव में चमत्कार की चर्चा तेज हो गई.
महिला की तोड़ी चूड़ियां
सभी को लगा कि बंदर कुछ देर बाद वहां से चला जाएगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. वह सीधे मृतक महिला के पार्थिव शरीर के पास पहुंचा और अप्रत्याशित तरीके से उसके हाथ की चूड़ियां तोड़ दीं, सिर से ओढ़ा हुआ घूंघट हटा दिया और भावुक होकर उसे गले लगा लिया. इसके बाद बंदर ने मृतका के चश्मे को भी उतार दिया, मानो किसी अपने को विदाई दे रहा हो.
अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया में रहा शामिल
यह सब देखने वालों के लिए बेहद चौंकाने वाला और रहस्यमय था, क्योंकि बंदर ने यह श्रद्धा और सम्मान के साथ किया. हैरानी की बात यह रही कि वह अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया के दौरान वहीं मौजूद रहा और तभी वहां से गया जब सब कुछ समाप्त हो गया.
सोशल मीडियो पर क्या बोल रहे लोग?
चंद्रपूरमधील घटना, वृद्ध महिलेच्या अत्यंविधीला पोहोचलं बंदर, स्मशानभूमीपर्यंत होतं सोबत, घटनेचा व्हिडीओ व्हायरल pic.twitter.com/hvL7UhvPuI
— News18Lokmat (@News18lokmat) January 29, 2025
सोशल मीडियो पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस घटना के बाद से ही तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोग इंटरनेटर पर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है, कि हो सकता है यह बंदर पिछले जन्म का कोई करीबी हो, तो कुछ लोगों का मानना है, कि यह महज एक इत्तेफाक है. हकीकत चाहे जो हो, लेकिन इस वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया है.