Viral Video : अजगर को गाजर की तरह कच्चा चबा गए लोग, वायरल VIDEO देख मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow12657106

Viral Video : अजगर को गाजर की तरह कच्चा चबा गए लोग, वायरल VIDEO देख मचा हड़कंप

Viral Video : एक ट्राइबल समुदाय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जंगल में पकड़े गए विशाल अजगर को मारकर कच्चा खा लिया. यह चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल अजगर को जंगल में पकड़ने के बाद लोगों ने खाने का फैसला किया. यह घटना पापुआ न्यू गिनी की बताई जा रही है, जहां एक ट्राइबल समुदाय ने अजगर को मारकर कच्चा मांस खा लिया. आमतौर पर अजगर देखकर लोग डर जाते हैं, लेकिन यहां हालात बिल्कुल अलग थे. न सिर्फ वयस्क बल्कि छोटे बच्चे भी बिना पकाए उसका मांस खाते नजर आए, जिससे इंटरनेट पर लोगों में सनसनी फैल गई.

जंगल में अजगर बना भोजन

वीडियो को खुद एक आदिवासी महिला ने शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि पहले अजगर को मारा गया, फिर उसके टुकड़े कर सभी में बांट दिए गए. अजगर इतना विशाल था कि कई लोगों के हाथ में इसके बड़े-बड़े टुकड़े दिख रहे थे.

आमतौर पर शिकारी समुदाय शिकार करने के बाद उसे पकाकर खाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इसे कच्चा खाने का फैसला किया. वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर इसे लेकर जोरदार चर्चा शुरू हो गई.

लोग बोले- सांपों में मच गई हलचल!

इस नजारे को देखकर लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने मजाक में कहा कि अब इंसानों को देखकर सांप भी डरने लगे होंगे, तो किसी ने सुझाव दिया कि कम से कम इसे पका कर खा लेते. वहीं, कई यूजर्स ने इसे घिनौना और खौफनाक बताया. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.

यहां की परंपरा या निर्दयता? 

कुछ लोग इस वीडियो को जंगल में रहने वाले आदिवासियों की परंपरा मान रहे हैं, जबकि कई इसे क्रूरता और विचलित करने वाला दृश्य बता रहे हैं. कुछ समुदायों में कच्चा मांस खाने की परंपरा होती है, लेकिन अजगर को इस तरह खाने का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. यह घटना यह भी दिखाती है कि संस्कृति और खान-पान की आदतें अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Trending news