Delhi Metro Viral Video: महिला ने इतनी सफाई से बैग से पर्स चुराने की कोशिश की कि पहली नजर में लगेगा वो बस मेट्रो में चढ़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन, वीडियो में उसकी चालाकी पकड़ी गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Trending Photos
Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. कभी लोग मेट्रो में नाचते-गाते दिखते हैं तो कभी छोटी-मोटी झड़पें. अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव होंगे तो कई सारी वीडियो देखे होंगे. लेकिन इन दिनों एक चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें: रशियन से भी ज्यादा खूबसूरत है इस राज्य की लड़कियां?
मेट्रो में चढ़ने के बहाने बैग से पर्स निकालने की ताक में थी महिला
वीडियो में दिखता है कि मेट्रो का दरवाजा खुलते ही लोग अंदर जाने के लिए जल्दी कर रहे हैं. एक महिला अपने बैग को पीठ पर टांगे मेट्रो में चढ़ने की तैयारी कर रही है. तभी उसके पीछे खड़ी एक दूसरी महिला बड़ी ही चालाकी से बैग की चेन खोलने की कोशिश करती है. चोरी को छिपाने के लिए वह अपने शॉल का इस्तेमाल करती है, ताकि कोई उसकी हरकत न देख सके.
हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक शख्स यह सब देख रहा था, चोरी के इस पूरे ड्रामे को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था. जैसे ही महिला बैग की चेन खोलने में सफल होती है, वह चुपचाप नहीं रहता. उसने चोर महिला को तुरंत टोका और अपनी बात से सबका ध्यान खींच लिया. यह देख चोर महिला घबरा गई और मेट्रो में चढ़ने की बजाय वहां से भागने की कोशिश करने लगी.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर rohini_walee नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और लिखा, "दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है." जिसे अब तक 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वही, 1 लाख चार लोग इसे लाइन किए है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने कहा, "भलाई हो उस शख्स की, जिसने वक्त रहते चोरी पकड़ी," तो किसी ने मेट्रो में सतर्क रहने की सलाह दी. एक यूजर ने लिखा, "मेट्रो में ऐसे चोर भरे पड़े हैं, जो इतने काबिल होते हैं कि कोई पकड़ नहीं सकता." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो में ये सब आम है, वहां तो दुनिया भर की नौटंकी चलती रहती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो क्लेश कभी निराश नहीं करता."एक अन्य यूजर ने लिखा, "पीठ पर बैग टांगने वालों को सावधान रहना चाहिए, वो सबसे ज्यादा निशाने पर होते हैं."