Viral Video : शादियों में दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें दुल्हन अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्टेज पर धमाल मचा रही है.
Trending Photos
Viral Video : आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इनमें से कई वीडियो इतने मनोरंजक होते हैं कि लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें दुल्हन अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्टेज पर धूम मचा रही है. उसकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, खासकर दूल्हा, जो अपनी होने वाली पत्नी के इस अंदाज को देखकर शर्माता भी नजर आ रहा है.
दुल्हन के डांस ने मचाया धमाल
स्टेज पर दुल्हन की शानदार एंट्री ने पूरी महफिल लूट ली, लेकिन असली जलवा उसके डांस ने बिखेरा. मराठी गाने पर थिरकती हुई दुल्हन ने स्टेज पर ऐसा समा बांधा कि हर कोई उसकी तारीफ करने लगा. वीडियो में दूल्हा नजर नहीं आ रहा, जिससे यूजर्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि वह कोने में खड़े होकर अपनी दुल्हन के डांस का आनंद ले रहा होगा. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो चुका है, और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मराठी गाने पर झूम उठी दुल्हन, स्टेज पर मचाया धमाल
इस वायरल वीडियो में दुल्हन अपने होने वाले पति के लिए मराठी गाने 'खंडोबाला नवस केला लाखात एक पोरगा भेटू दे मला' पर जबरदस्त डांस कर रही है. दुल्हन के आत्मविश्वास और खुशी से भरे डांस मूव्स को देखकर मेहमान भी झूमने पर मजबूर हो गए. स्टेज पर उसकी एंट्री ने ही समां बांध दिया था, लेकिन जब उसने डांस शुरू किया, तो माहौल पूरी तरह संगीतमय और जोश से भर गया.
परिवारवालों ने दिया पूरा साथ
दुल्हन के इस धमाकेदार डांस में उसके घरवाले भी पूरी तरह शामिल हो गए. परिवारजन तालियां बजाकर और झूमकर उसका उत्साह बढ़ा रहे थे. दुल्हन खुद भी डांस के खुमार में डूबी हुई थी और पूरी मस्ती में झूम रही थी. उसके एक्सप्रेशंस और एनर्जी ने शादी समारोह को और भी खास बना दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और दुल्हन की एनर्जी और डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.