दुनिया का इतिहास इतना पुराना है की एक बार में इसकी गणना करना असंभव जैसा लगता है. बदलते समय के साथ ना जानें कितने राजा और साम्रज्यों ने अपने पैर पसारे और समय के साथ गायब हो गए. इसी बीच अक्सर ये बहस छिड़ी रहती है की कौन से देश सबसे पुराने हैं.
हाल ही में World Population Review ने दुनिया के सबसे पुराने देशों की एक सूची जारी की थी जिसमें उसने ऐसे देश को सबसे पुराना बताया जिसे जान कर कई लोग हैरान रह गए. आइए जानते हैं की कौन है इस धरती का सबसे पुराना देश.
World Population Review की मानें तो ईरान दुनिया का सबसे पुराना देश है. समय के साथ छोटे-छोटे गांव मिलकर एक पूरा राज्य बन गए. यह नील नदी के किनारे बसा था जिसे 3150 ईसा पूर्व में बसाया गया था.
इसके बाद नंबर आता है वियतनाम का जिसका इतिहास आज से करीब 2700 साल पुराना माना जाता है. 111 ईसा पूर्व में चीन के हान राजवंश ने वियतनाम के उत्तरी भाग पर कब्जा कर लिया था. 1945 में यहां के राष्ट्रपति हो ची मिन्ह ने वियतनाम को आजाद घोषित किया था.
तीसरे नंबर पर एक और हैरान करने वाला नाम आता है जिसका नाम है सूडान. इस देश के इतिहास की बात करें तो इसे उतना ही पुराना बताया जाता है जितना की नील नदी. इस देश पर मिस्र और ब्रिटिश सरकार का शासन था. सूडान शब्द अरबी भाषा के शब्द 'बिलाद अल-सूदन' से लिया गया है जिसका मतलब है काले लोगों की भूमि.
WPR की रिपोर्ट के अनुसार भारत के इतिहास की शुरुआत आज से लगभग 2000 ईसा पूर्व पहले हुई थी. इसके मुताबिक इन देशों का इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पूरी दुनिया में सबसे पुराना है. इसके अलावा भारत को कई सारे आविष्कारों का भी देश कहा जाता है और इसका कारण है प्राचीन समय में भारत की कुछ ऐसी गणनाएं और खोज जिसे आज भी दुनिया भर के लोग स्वीकार करने से इनकार करते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़