Advertisement
trendingPhotos2630002
photoDetails1hindi

कपूर खानदान की 24 साल की इस बेटी के आगे, फीकी पड़ जाएगी हुस्न की मल्लिका, सालों से हैं लाइमलाइट से दूर, आ रही आग लगाने

Kapur Family Daughter: बॉलीवुड में कई सारे ऐसे स्टार किड्स हैं जो अब सिनेमाजगत में कदम रखने वाले हैं. जिसमें एक हसीना का नाम और जुड़ गया है. ये हसीना कपूर खानदान की बेटी हैं जो सालों से लाइमलाइट से दूर थीं. लेकिन अब फिल्मों में एंट्री करने वाली हैं. चलिए आपको इस हसीना के बारे में बताते हैं जो देखने में बड़ी खूबसूरत हैं.

कौन हैं ये हसीना?

1/5
कौन हैं ये हसीना?

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान की बेटी कावेरी कपूर हैं. कावेरी 79 साल के शेखर कपूर की बेटी हैं. जो वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती थीं. लेकिन अब कुछ ही दिनों में इनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने वाली है.

फिल्मों में कर रहीं डेब्यू

2/5
फिल्मों में कर रहीं डेब्यू

खास बात है कि कावेरी जिस एक्टर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं वो कोई और नहीं वेटरन एक्टर अमरीश पुरी का पोता वर्धन पुरी है. इस फिल्म का नाम 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 11 फरवरी को रिलीज होगी.

शेखर कपूर की बेटी कावेरी

3/5
शेखर कपूर की बेटी कावेरी

24 साल की कावेरी शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी हैं. इन दोनों ने साल 1999 में शादी की थी. लेकिन कावेरी के जन्म के बाद दोनों साल 2007 में अलग हो गए. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं की कावेरी को 'मासूम 2 'फिल्म से लॉन्च किया जाएगा जिसे शेखर कपूर डायरेक्ट करेंगे. 

 

खूबसूरती के दीवाने

4/5
खूबसूरती के दीवाने

ऐसी खबरें भी थीं कि इस फिल्म से सालों बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह दिखेगें. हालांकि अभी इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है. कावेरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

 

14.5 k फॉलोअर्स

5/5
14.5 k फॉलोअर्स

कावेरी की दिलचस्पी ना केवल एक्टिंग में हैं, बल्कि ये सिंगर, पोएट और सॉन्ग राइटर भी हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी फोटोज शेयर की हैं. फैंस इनकी फोटोज पप कमेंट और लाइक भी करते हैं. इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोअर्स भी 14.5 K हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़