Pakistan news: भारत-कनाडा विवाद में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाह रहे पाकिस्तान को पश्चिमी देशों से तगड़ा झटका लगा है. जब इस मामले में उसकी दाल नहीं गली और पूरा जोर लगाकर भी वो जब भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने में नाकाम रहा तो उसने अब पश्चिमी देशों पर जहर उगलते हुए अपनी भड़ास निकाली है.
Trending Photos
Anwaarul Kakar India Canada Row: कनाडा में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों पर पश्चिमी देशों ने तटस्थ रवैया अपना रखा है. वो सभी भारत की खुलकर आलोचना करने से बच रहे हैं. अब इस बात को लेकर भी पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने न्यूयॉर्क में अपने एक संबोधन में कहा बहुत से पश्चिमी देशों ने अपने आर्थिक और रणनीतिक हितों को देखते हुए भारत की हकीकत से अपना मुंह मोड़ लिया है.
इंडिया-कनाडा विवाद में मौका चूकने से भड़का पाकिस्तान
'ट्रिब्यून डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक पाक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने कहा कि कनाडा द्वारा एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर, की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद सारे पश्चिमी देश भारत के दक्षिणपंथी नेतृत्व की वास्तविकता को देखने और महसूस करने में नाकाम रहे हैं. जबकि दुनिया जानती है कि निज्जर को 2020 में भारत ने आतंकवादी घोषित कर दिया था. न्यूयॉर्क में फॉरेन रिलेशन काउंसिल में बोलते हुए, पाकिस्तानी केयरटेकर पीएम ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के हिंदू राष्ट्रवाद दृष्टिकोण से प्रेरित बीजेपी की हिंदुत्व विचारधारा कनाडा में निज्जर की हत्या से जुड़ी हुई है.'
अलग-थलग पड़ा कनाडा-अब पाकिस्तान का क्या होगा?
खालिस्तानियों का खुला समर्थन करने के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो एक ओर जहां अपने ही देश में घिर गए हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हें अमेरिका और यूरोप के देशों को भी साथ नहीं मिल रहा है. इस बात को लेकर पाकिस्तान की चिढ़न और चिंता बढ़ गई है.
इसलिए काकर ने कहा, 'हिंदुत्व की ये विचारधाराएं इस तरह से प्रोत्साहित होती जा रही हैं कि वे क्षेत्र से बाहर जा रही हैं. कनाडाई धरती पर सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या उस अशुभ प्रवृत्ति का प्रतिबिंब है.'
काकर बोले इसलिए चुप हैं पश्चिमी देश
प्रधान मंत्री काकर ने कहा कि इस मामले पर पश्चिमी देशों की चुप्पी कनाडाई दावे के साथ समस्याओं के कारण नहीं है, बल्कि उनके स्पष्ट आर्थिक और रणनीतिक कारणों से हैं. काकर का ये बयान पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा भारत-कनाडा गतिरोध पर एक रुख अपनाने के बाद आया है, इसमें कहा गया है कि 'कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की भारत द्वारा हत्या अंतरराष्ट्रीय कानून और राज्य संप्रभुता के संयुक्त राष्ट्र सिद्धांत का स्पष्ट उल्लंघन है.'
भारत-कनाडा गतिरोध बढ़ा
18 जून, 2023 को गुरुद्वारे के बाहर मारे गए निज्जर की हत्या में भारतीय खुफिया एजेंसी और राज्य की कथित संलिप्तता का खुलासा करने वाले कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के दावे के बाद भारत-कनाडा गतिरोध हर गुज़रते दिन के साथ और बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर
कनाडा ने एक भारतीय खुफिया स्टेशन प्रमुख पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया, जबकि भारत ने उसी दिन एक कनाडाई शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया. दोनों पक्षों ने अपने नागरिकों को यात्रा सलाह जारी की है, अपने राजनयिकों की संख्या कम करने का फैसला किया है, जबकि भारत ने सभी कनाडाई नागरिकों को भारत का वीजा जारी करना रद्द कर दिया है.
क्यों बीच में कूदा पाकिस्तान?
इस बार यूएनजीए में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व अंतरिम प्रधान मंत्री ने किया. उन्होंने भी इस मौके का इस्तेमाल भारत को निशाना बनाने के साथ अपना कश्मीर प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए किया है. पाकिस्तान का कहना है कि अमेरिका के नेतृत्व वाली पश्चिमी शक्तियां वर्षों से भारत को चीन की बढ़ती आर्थिक और क्षेत्रीय ताकत और स्थिति का मुकाबला करने के लिए एक स्वाभाविक सहयोगी के रूप में प्रोत्साहित कर रही हैं.