Pakistan Economy: इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान पर कर्ज बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में देश कैसे आगे बढ़ेगा? सरकार ने एक ही उम्मीद लगा राखी हैं चीन से पैसा ले लेंगे, लेकिन वो कितना चलेगा, मुल्क नीचे जा रहा है.’
Trending Photos
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा है. देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, ‘88 फीसदी निवेशकों को पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है. कर्ज बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में पाकिस्तान कैसे आगे बढ़ेगा? इन्होंने(सरकार) एक ही उम्मीद लगा राखी हैं चीन से पैसा ले लेंगे, लेकिन वो कितना चलेगा, मुल्क नीचे जा रहा है.’ इसके साथ ही पीटीआई अध्यक्ष ने पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा पर भी निशाना साधा और कहा कि वह देश की हालत के लिए जिम्मेदार हैं.
‘सरकार के पास रोडमैप नहीं’
पूर्व पीएम ने कहा कि इस सरकार के पास अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कोई रोडमैप नहीं है. उन्होंने कहा, ‘रोडमैप सिर्फ एक है कि मुल्क की दौलत में इजाफा हो जो हमने कोशिश की थी. जब मुल्क की दौलत में इजाफा होगा तो हम कर्जा चुका पाएंगे.’
इमरान खान ने कहा, ‘ये चाहते हैं इलेक्शन डिले हो. ये चुनाव से डर हुए हैं, क्योंकि इन्हें हार जाना हैं. इलेक्शन कमिशनर इनके साथ मिला हुआ है, अक्टूबर में भी ये इलेक्शन नहीं होने देंगे, सुप्रीम कोर्ट मान गया था चुनाव के लिए लेकिन इलेक्शन कमीशन ने कहा कि हम तैयार नहीं है.’
इमरान ने बाजवा पर लगाए गंभीर आरोप
पीटीआई के अध्यक्ष ने एक बार फिर पूर्व आर्मी चीफ बाजवा पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि वास्तव में देश के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार है, किसने एक अच्छी भली सरकार के खिलाफ साजिश रची. केवल एक आदमी जिम्मेदार है जनरल (आर) [कमर जावेद] बाजवा, मैं उनके खिलाफ इसलिए नहीं बोला क्योंकि वह सेना प्रमुख थे. हम चाहते हैं कि हमारी सेना मजबूत हो इसलिए हम चुप रहे और देखते रहे कि साजिश कैसे हुई.‘
पूर्व पीएम ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख ने ‘हमें (पीटीआई सरकार) हटाने का फैसला किया था.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा अगला सवाल यह है कि जब सरकार को हटा दिया गया और उन्हें पता चला कि जनता हमारे साथ खड़ी हो गई और इन चोरों को खारिज कर दिया है और हमारी लोकप्रियता बढ़ने लगी तो उन्होंने हमारे खिलाफ जो अन्याय किया, मैंने इसे पहले कभी नहीं देखा.'
पीटीआई प्रमुख ने पार्टी के सीनेटर आजम स्वाती और पीटीआई का समर्थन करने वालों के साथ किए जा रहे व्यवहार का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व सेना प्रमुख इसके पीछे थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं