Advertisement
trendingPhotos2643901
photoDetails1hindi

Photos: बैग उठाकर घूम डालिए देश की ये 5 खूबसूरत डेस्टिनेशंस, Solo Traveling के लिए हैं बिल्कुल सेफ

Women Solo Traveling Tourist Spots: घूमना-फिरना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन जब बात महिलाओं के ट्रैवल की आती है तो सेफ्टी-सिक्योरिटी बड़ा मुद्दा हो जाता है. वह भी अगर सोलो ट्रैवल की बात हो तो चिंता और बढ़ जाती है. आज हम आपको भारत की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर कोई भी महिला अकेले ट्रैवल का प्लान बना सकती है.

 

सोलो ट्रैवलिंग

1/6
सोलो ट्रैवलिंग

सोलो ट्रैवलिंग एक वेस्टर्न कॉन्सेप्ट है, जो अब भारत में भी तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. इसमें कोई भी व्यक्ति अपना बैगपैक करके अकेले ही दूरस्थ स्थानों पर घूमने निकल पड़ता है. इस तरह की ट्रैवलिंग से न केवल मानसिक शांति मिलती है बल्कि दृष्टिकोण और भी व्यापक होता है. 

 

उदयपुर

2/6
उदयपुर

अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहती हैं तो उदयपुर आपके लिए बेस्ट रहेगा. झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध यह शहर अपने साथ रजवाड़ों का इतिहास, प्रकृति और आधुनिकता का संगम समेटे हुए है. आप वहां पर सिटी पैलेस, पिछोला झील और जग मंदिर जैसे वास्तुशिल्प चमत्कारों का नजारा देख सकेंगे. साथ ही राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी ले सकती हैं. 

 

शिलांग

3/6
शिलांग

शिलांग उत्तर पूर्व भारत में बसे मेघालय की राजधानी है. अपनी प्राकृतिक मनमोहक सुंदरता के लिए शिलांग बहुत प्रसिद्ध है. हरे-भरे पहाड़, शांत झीलें और गिरते झरने आत्मा को तरोताजा कर देते हैं. वहां की स्थानीय खासी संस्कृति और संगीत पर्यटन के आकर्षण को बढ़ाते हैं. वहां के लोग पर्यटको के काफी फ्रेंडली हैं, जिससे यात्रा का आनंद दोगुना हो जाता है. 

 

ऋषिकेश

4/6
ऋषिकेश

रोमांच चाहने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए, ऋषिकेश एक बेहतरीन विकल्प है. योग और ध्यान का आनंद लेते हुए गंगा किनारे गुणवत्तापूर्ण समय बिताने के लिए ऋषिकेश सैकड़ों सालों से पर्यटकों का लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट रहा है. आप वहां पर रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकती हैं. 

 

पांडिचेरी

5/6
पांडिचेरी

पांडिचेरी अपनी फ्रांसीसी औपनिवेशिक वास्तुकला, प्राचीन समुद्र तटों और जीवंत कैफे संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. महिलाओं के लिए यह सुरक्षित ठिकाना माना जाता है. आप वहां पर साइकिल यात्रा से लेकर समुद्र तट पर आरामदायक सैर तक कर सकते हैं. ऑरोविले आश्रम आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव प्रदान करता है.

 

मथुरा

6/6
मथुरा

भगवान श्रीकृष्ण-राधा की नगरी मथुरा-वृंदावन दिल्ली के नजदीक पौराणिक महत्व की नगरी हैं. वहां पर हर साल देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं और कान्हा के प्रेम में खो जाते हैं. अगर आप तीर्थ के साथ पर्यटन भी करना चाहती हैं तो यहां पर आ सकती हैं. यह अकेली महिला के लिए बिल्कुल सेफ है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़