Guess This Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर राज किया. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दशकों तक अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार्स के साथ दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन आखिर समय में उनकी दर्दनाक मौत ने हर किसी का दिल दहला दिया था.
हिंदी फिल्म में इंडस्ट्री में हर दौर में ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेसेस रहे हैं, जो दशकों तक अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. उन्हीं में से एक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये अपने दौर की टॉप अदाकाराओं में से एक थी, जिन्होंने अनगिनट हिट फिल्में दीं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी से फैंस के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी, जिसके लिए आज भी उनको याद किया जाता है. लेकिन जितनी अच्छी उनकी प्रोफेशनल लाइफ रही उतनी ही बुरी उनकी पर्सनल लाइफ रही.
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में दर्जनों हिट फिल्में दी हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता था. हम यहां परवीन बाबी की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1973 में फिल्म 'चरित्र' से की थी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. परवीन ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
परवीन बाबी की हिट लिस्ट में 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी', 'शान', 'नमक हलाल', 'कालिया', 'सुहाग' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. परवीन एक बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपनी बोल्ड इमेज से फिल्मों में एक्ट्रेसेस की पारंपरिक इमेज को बदल कर रख दिया था. आज उनको इस दुनिया को छोड़े 20 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनकी यादें उनके फैंस के दिलों में ताजा है. उन्होंने 20 जनवरी, 2005 को दुनिया को अलविदा कहा था और उनकी मौत बहुत दर्दनाक थी.
परवीन का जन्म 4 अप्रैल, 1954 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. उनके माता-पिता की शादी के 16 साल बाद वो पैदा हुई थीं और परिवार की इकलौती संतान थीं. जब परवीन सिर्फ 5 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद वो अपनी अम्मी के बहुत करीब हो गईं. साल 2001 में उनकी अम्मी का भी देहांत हो गया. परवीन ने 1972 में, सिर्फ 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और अगले ही साल बॉलीवुड में कदम रखा. अपने फिल्मी करियर में परवीन ने बुलंदियों को छुआ.
परवीन का पहला प्यार उनके दूर का रिश्तेदार जमील था, जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में बतौर पायलट जॉब करते थे. दोनों की सगाई 1969 में हुई थी. लेकिन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के बाद दोनों की सगाई टूट गई. परवीन ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उनका नाम बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों कबीर बेदी, महेश भट्ट और डैनी डेन्जोंगपा के साथ जुड़ा था. हालांकि, अपने आखिर समय तक वो अकेले ही रहीं और दर्दनाक मौत मरीं. परवीन एक गंभीर मानसिक बीमारी ‘पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया’ से पीड़ित थीं.
इस बीमारी की वजह से उन्हें हमेशा अपनी जान का खतरा महसूस होता था और वो अपने करीबी लोगों को ही दुश्मन समझने लगी थीं. यहां तक कि फोन की घंटी और दरवाजे की आवाज से भी उन्हें डर लगता था. 1989 में एक इंटरव्यू में परवीन ने अमिताभ बच्चन को इंटरनेशनल गैंगस्टर बताया था. उन्होंने अमिताभ पर किडनैपिंग और उन्हें एक टापू पर बंधक बनाने का आरोप लगाया था. परवीन की बीमारी इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में 34 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स के नाम शामिल थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़