Advertisement
trendingPhotos2608895
photoDetails1hindi

आप भी रात को चलाते हैं Smartphone? नुकसान जानकर फेंक देंगे दूर; लत बना देगा बहुत बीमार

आजकल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है. हम दिन भर फोन पर कुछ न कुछ करते रहते हैं. कई लोग रात को सोने से पहले भी फोन चलाते हैं. सोशल मीडिया, ईमेल या वीडियो देखना, ये सब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंधेरे में फोन का इस्तेमाल करने से हमारी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है? आइए बताते हैं....

 

ब्लू लाइट

1/5
ब्लू लाइट

फोन और कंप्यूटर से निकलने वाली नीली रोशनी हमारी आंखों के लिए बहुत हानिकारक है. यह रोशनी हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाती है और इससे हमारी आंखें थक जाती हैं, सूख जाती हैं और कई बार हमें देखने में भी दिक्कत होने लगती है. इसलिए रात को सोने से पहले फोन बिल्कुल न चलाएं.

विजन कमजोर होना

2/5
विजन कमजोर होना

अंधेरे में फोन देखने से हमारी आंखें कमजोर हो सकती हैं. इससे हमें सिरदर्द भी हो सकता है और हमारी आंखें जलने लगती हैं. अगर हम रात में अंधेरे में फोन देखते रहे तो हमारी आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है. इसलिए हमें रात में अंधेरे में फोन देखने की आदत छोड़ देनी चाहिए.

नहीं आती नींद

3/5
नहीं आती नींद

फोन की नीली रोशनी हमारी नींद को खराब करती है. ये रोशनी हमारे शरीर में एक खास तरह का हार्मोन बनने से रोकती है जो हमें नींद लाने में मदद करता है. इससे हमें रात को नींद नहीं आती और हम थके-थके रहते हैं.

डिजिटल आई स्ट्रेन

4/5
डिजिटल आई स्ट्रेन

अगर हम बहुत देर तक फोन देखते रहें, तो हमारी आंखों को बहुत दबाव पड़ता है. इसे डिजिटल आंखों का थकान कहते हैं. जब ऐसा होता है तो हमें धुंधला दिखाई देता है, आंखों में पानी आता है और सिर भी दर्द करता है.

याद रखें 20-20-20 फॉर्मूला

5/5
याद रखें 20-20-20 फॉर्मूला

रात को सोने से पहले फोन बिल्कुल न चलाएं. अगर आपको जरूरी हो तो फोन की रोशनी को कम कर लें. आप फोन में एक ऐसी सेटिंग लगा सकते हैं जो नीली रोशनी को कम कर दे. इसके अलावा, हर बीस मिनट में कुछ देर के लिए दूर की चीजों को देखें. और सबसे जरूरी बात, सोने से कम से कम एक घंटे पहले फोन बंद कर दें. अपनी आंखों की देखभाल के लिए डॉक्टर के पास जाएं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़