World Longest Highway: आज जिस सड़क की बात हम करने जा रहे हैं, वो किसी एक देश को नहीं बल्कि 14 देशों से होकर गुजरता है. इस सड़क पर 30 हजार किमी तक न तो कोई कट है और न ही यूटर्न।
Longest Expressway: कहते है कि किसी भी देश की तरक्की का रास्ता उसकी सड़कों से होकर गुजरता है. एक्सप्रेसवे, हाईवे किसी भी देश के लिए प्रगति और विकास का रास्ता खोलती है. भारत समेत दुनियाभर के देशों में सड़कों का नेटवर्क फैला है. भारत में कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने के लिए सबसे लंबा हाईवे NH 44 है. 3,745 किमी लंबा ये हाईवे देश के दो छोर को आपस में जोड़ता है, लेकिन आज जिस सड़क की बात हम करने जा रहे हैं, वो किसी एक देश को नहीं बल्कि 14 देशों से होकर गुजरता है.
दुनिया की सबसे लंबी सड़क का खिताब पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan-American Highway) के नाम पर है. पैन-अमेरिकन हाईवे दुनिया का सबसे लंबा हाईवे हैं. अपनी लंबाई की वजह से इस हाईवे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. नॉर्थ अमेरिका से शुरू 14 देशों को पार करते हुए यह हाईवे साउथ अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है. कहीं घने जंगल तो कहीं रेगिस्तान, कहीं बर्फीले मैदान तो कई पहाड़ों से होकर गुजरता ये हाईवे दुनिया की सबसे लंबी सड़क है.
1923 में बने इस हाईवे बनाने का मकसद उत्तर, मध्य और दक्षिण अमेरिका के राज्यों को जोड़ना था. पैन-अमेरिकन हाईवे मेक्सिको, ग्वाटेमाला, एल साल्वाडोर, होंडुरस, निकारागुआ, कोस्टा रिका उत्तरी अमेरिका के पनामा, कोलंबिया, इक्वेडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटीना होते हुए दक्षिण अमेरिका तक पहुंचता है. 30 हजार किमी लंबे इस हाईवे पर चलना आसान नहीं है.
इस हाईवे पर 30,000 किमी तक न यहां कोई टर्न और न ही कोई कट. यानी एक बार इस हाईवे पर आप चढ़े तो महीनों तक चलते जाना है. इस दूरी को तय करने में करीब 60 दिन का वक्त लगता है. जो भी इस हाईवे पर सफर के लिए निकलते हैं वो कई महीने तैयारियों के साथ चलते हैं.
रास्ते में आपको अलग-अलग मौसम, अलग-अलग परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. इस सफर को पूरा करने में लोगों को 60 दिन का वक्त लग जाता है. हालांकि ये पूरी तरह आपकी गाड़ी की स्पीड पर निर्भर करता है. कालोरस सांतांमारिया नाम के एक शख्स ने इस रास्ते को 117 दिन में पूरा किया था.
अगर आप इस रास्ते पर जा रहे हैं तो महीनों की तैयारियां अपने साथ लेकर चलें. इस रास्ते पर मैकैनिक की मदद मिलने में आपको काफी वक्त लग सकता है, ऐसे में बेहतर है कि व्हीकल के लिए जरूरी टूल अपने साथ लेकर चलें, ताकि अगर कहीं गाड़ी पंचर हो जाए तो आप उसे खुद ठीक कर सकें. खाने-पीने का इंतजाम भी करके चले . हालांकि फ्यूल सेंटर कई जगहों पर बनाए गए हैं. 14 देशों से गुजरने वाली इस रास्ते पर गुजरते वक्त आपको कई अलग-अलग मौसमों से दो-चार होना पड़ सकता है, ऐसे में मौसम के मुताबिक अपने कपड़ों की तैयारी कर लें. पैन-अमेरिकन हाईवे पर डेरियन गैप नाम का एक खतरनाक हिस्सा है.
इस हाईवे पर यात्रा करना बेहद रोमांचक है, इस हाईवे पर गाड़ी चलाने वाले को हर तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. रास्ते में जंगलों, पहाड़ों, रेगिस्तान और ग्लेशियरों आदि सभी जगह से गुजरती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़