Hamas frees 3 hostages: 19 जनवरी को गाजा में हमास के हजारों लड़ाके 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगा रहे थे. आपने नारा लगाते, फोटो, वीडियो देखा क्या? माथे पर हरा पट्टा, हाथ में बंदूक, 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारों के बीच 3 इजरायली बंधकों को रविवार को रिहा का दिया गया. यह खबर जैसे ही इजरायल में पहुंची, पूरा देश खुशी में रोने लगा, अपने बहादुर बेटियों के लिए इजरायल में स्वागत की तैयारियां होने लगी. बंधकों का परिवार कितना खुश होगा, ये सिर्फ कल्पनाएं की जा सकती हैं. 471 दिन बाद इजरायल के लोग खुशी में रो रहे हैं, जश्न मना रहे हैं. इन दिनों इजरायल और हमास के बीच जंग थम गई है. इजरायल के इन तीन बंधकों की रिहाई दोनों देशों के लिए उगते हुए सूरज की किरण की तरह है. गाजा में नई सुबह होगी, या इजरायल की जीत? या बेनतीजा रहेगी ये जंग. ये तो समय बताएगा, लेकिन इजरायल के लिए इन बंधकों की रिहाई किसी मरहम से कम नहीं है. आने वाले कई हफ्तों में दर्जनों बंधकों की रिहाई पर सहमति बनी है. युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है. तो आइए जानते हैं आखिर किन तीन इजरायली बंधकों को हमास ने किया है रिहा. क्यों हमास के लड़ाके लगा रहे थे 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे. देखें तस्वीरें और समझे पूरा मामला.
गाजा से रिहा की गई पहली तीन महिला बंधक इजराइल पहुंच गई हैं. इजराइल की सेना ने रविवार को यह घोषणा की. इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद इन बंधकों को रिहा किया. बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं. वीडियो फुटेज में रिहा की गई महिला बंधकों को ले जाते हुए देखा गया. उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे. वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे.
हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया जिससे 15 महीने तक चलने वाले युद्ध की शुरुआत हो गई. कई बंधकों की रिहाई या उनके शव बरामद होने के बाद अब भी लगभग 100 बंधक गाजा में मौजूद हैं. रविवार को रिहा किये जाने वाले तीन बंधक ये हैं- रोमी गोनेन, एमिली दामरी, डोरोन स्टीनब्रेचर. गोनेन को सुपरनोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था, जबकि दमारी और स्टीनब्रेचर को किबुत्ज़ केफ़र अज़ा में उनके घरों से अगवा किया गया था.
रोमी गोनेन (24 वर्ष) रोमी गोनेन नाम की महिला को 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल में नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था. उस सुबह गोनेन की मां, मेरव और उनकी सबसे बड़ी बेटी ने गोनेन से बात करते हुए लगभग पांच घंटे बिताए. गोनेन ने अपने परिवार को बताया कि कारों से भरी सड़कों पर भागना असंभव है और वह झाड़ियों में आश्रय लेंगी. इसके बाद गोनेने कहती हैं, ‘‘मम्मी मुझे गोली मार दी गई, कार पर गोली चलाई गई, सभी को गोली मार दी गई. ...मैं घायल हूं और खून बह रहा है. मां, मुझे लगता है कि मैं मर जाऊंगी.’’ अपहरण के कुछ सप्ताह बाद एक संवाददाता सम्मेलन में गोनेने की मां ने यह बात बताई थी.
एमिली दामरी एक ब्रिटिश-इजराइली नागरिक हैं जिसे हमास के हमले से बुरी तरह प्रभावित एक गांव किबुत्ज कफर अजा में उनके अपार्टमेंट से अगवा किया गया था. वह युवा वयस्कों के लिए पड़ोस के एक छोटे से अपार्टमेंट में रहती थीं, जो गाजा के किबुत्ज के सबसे नजदीक का हिस्सा था.
डोरोन स्टीनब्रेचर एक पशु चिकित्सा से जुड़ी नर्स हैं जो जानवरों से प्यार करती हैं. वह किबुत्ज कफर अजा में दामरी की पड़ोसी है. 7 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10:20 बजे स्टीनब्रेचर ने अपनी मां से फोन पर कहा, ‘‘मां, मुझे डर लग रहा है. मैं बिस्तर के नीचे छिपी हूं और मैंने सुना है कि वे मेरे अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उसके भाई डोर ने याद करते हुए कहा कि वह अपने दोस्तों को ऑडियो संदेश भेजने में सक्षम थी. इसके बाद स्टीनब्रेचर ने कहा,‘‘उन्होंने मुझे ढूंढ़ लिया है! उन्होंने मुझे ढूंढ़ लिया है! उन्होंने मुझे ढूंढ़ लिया है!’’
इजराइल का 20 वर्षीय सैनिक ओरोन शॉल 20 जुलाई 2014 को इजराइल और हमास के बीच लड़ाई के दौरान मारा गया था. उसके और एक अन्य सैनिक हदर गोल्डिन के अंतिम अवशेष तब से आतंकवादियों के कब्जे में है. हालांकि, उनके परिवारों ने उनके शवों को हासिल करने के लिए एक सार्वजनिक अभियान चलाया था.
इन तीनों को सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल में नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था. आगामी कई हफ्तों में बाकी बंधकों की क्रमिक रिहाई पर सहमति बनी है. युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है. कई लोगों को डर है कि तीन चरण वाला समझौता सभी बंधकों के लौटने से पहले ही टूट सकता है.
कुछ को चिंता है कि मरने वाले बंधकों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक है. अब 90 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होने वाली है. युद्ध विराम के 42 दिवसीय पहले चरण में गाजा से 33 बंधकों को वापस लाया जाएगा और सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा किया जाएगा. कई विस्थापित फलस्तीनी भी अपने घर वापस लौट सकेंगे.
पिछले हफ्ते अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद युद्ध विराम समझौते की घोषणा की गई थी. अमेरिका के बाइडन प्रशासन और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दोनों ने सोमवार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से पहले समझौते पर पहुंचने के लिए दबाव बनाया था.
रविवार शाम को नकाबपोश हमास के बंदूकधारियों ने तीनों महिलाओं को गाजा शहर के मध्य में सरया स्क्वायर पर रेड क्रॉस को सौंप दिया, जहां मुख्य रूप से युवा पुरुषों की एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई, जो फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के झंडे लहरा रही थी और घटना को रिकॉर्ड करने के लिए के लिए हवा में सेलफोन पकड़े हुए थे.दुबले-पतले और डरे हुए दिखने वाले बंधक हमास के सैन्य वाहन से उतरे, भीड़ को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हथियारबंद लोगों से घिरे हुए, और जल्दी से रेड क्रॉस एसयूवी में सवार हो गए. हमास की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल है, जिसे देखकर हर कोई गुस्से में हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़