बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में महज 16 साल की उम्र में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कम समय में ही लाखों युवाओं के दिल की धड़कन बन गई थीं. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस एक्ट्रेस ने महज 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री सको 20 से ज्यादा फिल्में दें दी थी. इस एक्ट्रेस ने काफी कम समय में ही फेम और शौहरत हासिल कर ली थी. एक्ट्रेस ने गुपचुप प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी और शादी के 11 महीने बाद उनकी मौत हो गई थी. 32 साल बाद भी आज तक उनकी मौत मिस्ट्री बनी हुई है.
90 के दशक में कई ऐसी हीरोइनों ने इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी एक्टिंग से नया इतिहास रचा था. कई हीरोइन्स ऐसी रहीं हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सभी के दिलों में राज किया और धूम मचा दिया. उन्हीं में से कई हीरोइनों ने कुछ सालों में ही शोहरत कमा ली. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बाद कर रहे है. जिसने केवल 16 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा और 3 साल में ही टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई. आइए जानते है कौन है वो एक्ट्रेस-
दरअसल, हम बात कर रहे है 90 के दशक की एक्ट्रेस दिव्या भारती की. इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और हसीनाओं के सिंहासन को हिला दिया था. केवल इतना ही नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस ने महज 19 साल तक की उम्र में इंडस्ट्री को 20 से ज्यादा फिल्में दे दी थी. इस रिकॉर्ड के बाद दिव्या भारती सुपरस्टार बन गई थी. किसी को नहीं पता था कि ये खूबसूरत हसीना महज 19 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह जाएंगी.
बता दें कि दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 में मुंबई के नॉन फिल्मी परिवार में हुआ था. दिव्या काफी ज्यादा खूबसूरत थीं और हर कोई उनकी दीवानगी का दीवाना था. उन्हें स्कूल में ही फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. साल 1992 में दिव्या ने फिल्म ‘विश्वात्मा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड फिल्म से पहले एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म ‘बोबली राजा’ में काम किया था. इस फिल्म से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी थी.
दिव्या की अदाओं का हर कोई दीवाना था. वे काफी प्यारी और चुलबुली एक्ट्रेस थी. जब एक्ट्रेस का करियर पीक पर था तब उन्होंने 19 साल की उम्र में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी रचा ली थी. जिसके बाद 5 अप्रैल 1993 में निधन हो गया था. शादी के महज 11 महीने बाद उनकी मौत हुई थी. उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सहम गया था. दिव्या की मौत आज भी एक मिस्ट्री बनी हुई है जो अभी तक नहीं सुलझ पाई है.
एक्ट्रेस के पास पहली फिल्म के बाद ही कई फिल्मों के ऑफर्स आने लगे थे. जिसके बाद दिव्या लगातार फिल्में करती रहीं और दर्शकों का दिल जीतती रही. शादी के 11 महीने बाद ही एक्ट्रेस की मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारे सवालों के घेरे में आ गए थे. उनकी मौत के मामले को कुछ सालों तक पुलिस ने बारीकी से जांच की, लेकिन 1998 में पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया और कई सवाल ऐसे ही दफन हो गए. दिव्या भारती एक्ट्रेस को आज एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है. उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया था और उनकी फिल्में आज भी अमर हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़