Gold buying days: हिंदू धर्म में सोने को बेहद शुभ माना गया है. इसलिए खास मौकों पर सोना खरीदने की परंपरा है, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. जानिए सोना खरीदने का सबसे शुभ दिन कौन सा है.
धनतेरस, दिवाली, अक्षय तृतीया, पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से घर में समृद्धि बढ़ती है. धन-दौलत की कमी नहीं होती है. इसलिए सोना खरीदने के लिए ये साल के सबसे शुभ दिन माने गए हैं. इन दिनों में सोना खरीदने से मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं.
हिंदू धर्म-शास्त्रों और ज्योतिष में सोना खरीदने और सोना पहनने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. यदि इन नियमों का पालन किया जाए तो बहुत लाभ मिलता है. घर में धन-दौलत तेजी से बढ़ती है. सप्ताह के सही दिन में खरीदी गई यह पीली धातु आपकी किस्मत में चार चांद लगा सकती है.
धर्म-ज्योतिष के अनुसार सोना खरीदने के लिए सप्ताह में गुरुवार और रविवार का दिन सबसे शुभ होता है. इन दिनों में खरीदे गए सोने से कुंडली में गुरु ग्रह और सूर्य ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. जिससे जीवन में तरक्की मिलती है, मान-सम्मान बढ़ता है. धन-दौलत तो बढ़ती ही है.
इसी तरह सोना खरीदने के लिए यदि शुभ दिन के साथ शुभ समय का भी ध्यान रखें तो इससे चौगुना लाभ हो सकता है. सोना खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय या मुहुर्त पुष्य नक्षत्र को माना गया है. यदि पुष्य नक्षत्र रविवार या गुरुवार का हो तो इस समय में खरीदा गया सोना जैकपॉट साबित हो सकता है.
सोना खरीदने के बाद उसे मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और धन की देवी से अपार संपन्नता देने की प्रार्थना करें. इससे आपके जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़