Advertisement
trendingPhotos2629408
photoDetails1hindi

पर्सनल स्वीमिंग पूल, जकूजी... बुर्ज खलीफा में बादलों के बीच छिपा है ये स्वर्ग जैसा पेंट हाउस, अब इतने अरब में बिकेगा

Burj Khalifa Penthouse On Sale: बुर्ज खलीफा में पिछले 13 सालों से एक पेंटहाउस खाली पड़ा है. वहीं अब इस पेंटहाउस की बिक्री होने वाली है. इसकी कीमर 400 करोड़ से भी अधिक है. 

1/6

यह 2 मंजिला पेंटहाउस बादलों से घिरा हुआ है. यह जमीन से 1,509 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह दिखने में किसी आलीशान महल से कम नहीं है. 

 

2/6

बुर्ज खलीफा के 108वें फ्लोर पर बना यह पेंटहाउस पिछले 13 सालों से खाली पड़ा है. वहीं अब इसके लिए उपयुक्त खरीददार की तलाश की जा रही है. 

 

3/6

इस पेंटहाउस में 12 पार्किंग स्पेस है. वहीं यहां से बुर्ज खलीफा में ही मौजूद अरमानी होटल तक सीधा पहुंच है. खास बात ये है कि इस पंटहाउस में किसी भी खिड़की द्वारा झांका नहीं जा सकता है. 

4/6

लग्जरी से फुल यह पेंटहाउस किसी हाई प्रोफाइल दुबई के सेलिब्रिटी के लिए पिछले 13 सालों से खाली रखा गया था, हालांकि अब इसे 422 करोड़ में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. 

5/6

इस पेंट हाउस में  गेटेड गार्डन, टेनिस कोर्ट और 3 जिम हैं. वहीं यह पूरे 21 हजार वर्ग फीट स्पेस में फैला हुआ है. खरीदार को इसके साथ एक पर्सनल लाउंज, 25 मीटर का स्वीमिंग पूल और आउटडोर जकूजी मिलेगा. 

6/6

इस आलीशान पेंट हाउस को रेनोवेशन के लिए अलग से 42 करोड़ का खर्चा करना पड़ेगा. इसे रेनोवेट करने के लिए हाई अल्टीट्यूड कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़