दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होती है. इस बीमारी में मरीज के प्लेटलेट्स काउंट गिरने लगते हैं. डेंगू के लक्षण बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, कमजोरी आदि हैं. डेंगू के मरीजों को कुछ चीजों से परहेज करना चाहिए ताकि उनकी बीमारी जल्दी से ठीक हो सके और उन्हें कोई अन्य समस्या न हो. नीचे बताई गई चीजें डेंगू से पीड़ित मरीजों को न दें.
डेंगू में मरीज का पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. ऐसे में मसालेदार भोजन से बचना चाहिए क्योंकि इससे पाचन तंत्र को और नुकसान हो सकता है.
कॉफी और चाय में कैफीन होता है जो डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है, डेंगू में मरीज को डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, इसलिए इनसे परहेज करना चाहिए.
शराब भी डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है. इसलिए डेंगू में अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए.
डेंगू में मरीज को पेट में दर्द और ऐंठन हो सकती है. ऐसे में गर्म और ऑयली भोजन से बचना चाहिए.
डेंगू में मरीज का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में नॉनवेज खाना जोखिम भरा हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़