Advertisement
trendingPhotos2485858
photoDetails1hindi

फ्लैट बेली का फॉर्मूला: इन छोटे हरे बीजों से करें वजन कम, 5 मजेदार तरीके से करें डाइट में शामिल

अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो कद्दू के बीज आपकी डाइट में एक बेहतरीन ऐड-ऑन हो सकते हैं. भुने हुए कद्दू के बीज सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होते, बल्कि वे प्रोटीन, फाइबर और जरूरी फैटी एसिड से भी भरपूर होते हैं. इनमें कम कैलोरी के साथ-साथ पोषण तत्वों का बेहतरीन मिश्रण होता है, जो वजन घटाने में मदद करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से आप भुने हुए कद्दू के बीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

स्नैक के तौर पर खाएं

1/5
स्नैक के तौर पर खाएं
भुने हुए कद्दू के बीज एक हेल्दी स्नैक हैं, जिन्हें आप किसी भी समय खा सकते हैं. अगर आपको बार-बार भूख लगती है, तो चिप्स या अन्य जंक फूड की जगह कद्दू के बीज चुनें. यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचने में मदद मिलती है.

सलाद में डालें

2/5
सलाद में डालें
अगर आप अपनी सलाद को पौष्टिक और क्रंची बनाना चाहते हैं, तो उसमें भुने हुए कद्दू के बीज मिलाएं. यह आपकी सलाद के स्वाद और पोषण मूल्य दोनों को बढ़ा देंगे. यह बीज प्रोटीन का अच्छा सोर्स होते हैं, जो वजन घटाने के दौरान मसल्स को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं.

स्मूदी में मिलाएं

3/5
स्मूदी में मिलाएं
वजन घटाने के लिए स्मूदी एक बढ़िया ऑप्शन है. आप अपनी स्मूदी में एक चम्मच भुने हुए कद्दू के बीज मिला सकते हैं. यह आपकी स्मूदी को अधिक पोषण देने के साथ-साथ आपको लंबे समय तक भूख महसूस नहीं होने देंगे.

ओट्स या योगर्ट में मिलाएं

4/5
ओट्स या योगर्ट में मिलाएं
नाश्ते में ओट्स या योगर्ट खाना अगर आपकी आदत में है, तो इसमें भुने हुए कद्दू के बीज मिलाना आपकी डाइट को और भी हेल्दी बना सकता है. यह न केवल आपको दिनभर एनर्जी देगा, बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करेगा.

सूप या सैंडविच पर गार्निश करें

5/5
सूप या सैंडविच पर गार्निश करें
अगर आप अपने सूप या सैंडविच को हेल्दी ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो भुने हुए कद्दू के बीज का इस्तेमाल करें. यह एक हेल्दी टॉपिंग के रूप में काम करेगा और वजन घटाने में मददगार भी होगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़