Advertisement
trendingPhotos2238116
photoDetails1hindi

Cheapest Country To Visit: इंडियंस के लिए श्रीलंका-भूटान ही नहीं ये 5 देश भी पड़ते हैं बहुत सस्ते, बस 5 हजार में हो जाएगा रहना खाना

Cheapest International Destination: विदेश घूमने का ट्रेंड फॉलो करना है लेकिन बजट प्रॉब्लम है? तो इन 5 देशों में घूमिएं. यहां आपको लाखों खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चाहे टिकट का किराया हो या रहना और खाना सारी ही चीज इतनी सस्ती है कि आप अभी ही अपना बैग पैक कर सकते हैं. 

 

थाईलैंड

1/5
थाईलैंड

यदि आप दिल्ली से थाईलैंड की यात्रा कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको  24-26 हजार रुपए की जरूरत होगी. इतने में आपका आने जाने का किराया, रहना और खाना बहुत ही आसानी से हो जाएगा. यहां हर दिन खाने का खर्चा 1 हजार और रहने का किराया 3000 हजार के लगभग है.

वियतनाम

2/5
वियतनाम

दिल्ली से वियतनाम जाने के लिए 25-37 हजार का बजट आपको लेकर चलना है. इसमें आने-जाने के टिकट के साथ खाना और रहना अच्छी तरह से मैनेज हो जाएगा. यहां हर दिन खाने का खर्च लगभग 900 और रहने का किराया 2000 हजार रुपए है.

कंबोडिया

3/5
कंबोडिया

प्राचीन मंदिरों, खूबसूरत बीच और अपने फूड्स के लिए फेमस कंबोडिया पहुंचने के लिए दिल्ली से 40-48 हजार का खर्च आता है. इसमें आने जाने का किराया समेत रहना और खाना शामिल है. यहां हर दिन खाने का खर्च 1000  और रहने का किराया 4000 के लगभग है.

ताइवान

4/5
ताइवान

दिल्ली से ताइवान का ट्रिप 53-80 हजार के लगभग आराम से हो जाता है. यहां हर दिन खाने का खर्च 1500  और रहने का किराया 6000 तक है.  यहां आप चाइनीज कल्चर को बहुत ही नजदीकी से जान सकते हैं.

 

जॉर्जिया

5/5
जॉर्जिया

यदि आप दिल्ली से जॉर्जिया का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 42 से 62 हजार का बजट लेकर चलना होगा. इसमें आने जाने के टिकट के खर्च के साथ रहना और खाना शामिल है. यहां पर डे खाने का खर्च 600 और रहना का किराया 3 हजार के लगभग है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़