Advertisement
trendingPhotos2602293
photoDetails1hindi

₹24000 करोड़ के घर की मालकिन हैं ये खूबसूरत मोहतरमा, 170 कमरे, सोने से बनी दीवार, इतना बड़ा कि समा जाए मुकेश अंबानी के कई एंटीलिया जैसे घर

Laxmi Vilas Palace Owner:  जब भी बात देश के सबसे महंगे घरों की होती है तो सबकी जुंबा पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का नाम आता है, लेकिन बता दें कि भारत में ही एक ऐसा भी घर है, जिसके सामने अंबानी की एंटीलिया क्या ब्रिटेन की महारानी का महल  बकिंघम पैलेस भी छोटा ह

meet Radhikaraje Gaekwad

1/13
meet Radhikaraje Gaekwad

 

Laxmi Vilas Palace: जब भी बात देश के सबसे महंगे घरों की होती है तो सबकी जुंबा पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का नाम आता है, लेकिन बता दें कि भारत में ही एक ऐसा भी घर है, जिसके सामने अंबानी की एंटीलिया क्या ब्रिटेन की महारानी का महल  बकिंघम पैलेस भी छोटा है.  

दुनिया का सबसे बड़ा घर

2/13
  दुनिया का सबसे बड़ा घर

 

 

ब्रिटेन के शाही परिवार का महल बकिंघम पैलेस के सब जानते हैं. यह आलीशन महल ब्रिटिश राजपरिवार का ठिकाना रहा है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि बकिंघम पैलेस से भी 4 गुना बड़ा महल भारत में है.  ये दुनिया का सबसे बड़ा घर है, जिसमें 4 बकिंघम पैलेस समा सकते हैं.  

सबसे बड़ा निजी आवास

3/13
 सबसे बड़ा निजी आवास

 

 

भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े निजी आवास का खिताब वडोदरा के 'लक्ष्मी विलास पैलेस'  या बड़ौदा पैलेस के नाम है. ये महल गायकवाड़ राजघराने का महल है.  

एंटीलिया भी इसके सामने फेल

4/13
 एंटीलिया भी इसके सामने फेल

वडोदरा का लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) दुनिया का सबसे बड़ा निजी आवास हैं.  इस घर के सामने अंबानी की एंटीलिया कहीं नहीं ठहरता है. 

लक्ष्मी विलास पैलेस के मालिक

5/13
 लक्ष्मी विलास पैलेस के मालिक

गायकवाड़ परिवार इस महल का मालिक है. रॉयल फैमिली के मुखिया  समरजीत सिंह गायकवाड़ अपनी पत्नी राधिकाराजे गायकवाड़ और परिवार के साथ इस महल में रहते हैं.  साल 2013 से वो अपने परिवार के साथ इसी महल में रहते हैं. 

कितना बड़ा है ये महल

6/13
 कितना बड़ा है ये महल

साल 1875 में बड़ौदा रियासत के महाराजा सयाजीराव ने बड़ौदा में लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) बनवाया था, जिसे  दुनिया के सबसे महंगे और लग्जरी महलों में गिना जाता है.  700 एकड़ में फैला यह घर इतना बड़ा है कि इसमें  4 बकिंघम पैलेस समा सकते हैं.  

कौन हैं समरजीत सिंह गायकवाड़

7/13
 कौन हैं समरजीत सिंह गायकवाड़

 

 

लक्ष्मी विलास पैलेस रॉयल फैमिली ऑफ बड़ौदा यानी रॉयल गायकवाड़ परिवार का घर है. महल के एक हिस्से में रॉयल फैमिली रहती हैं तो वहीं एक हिस्से को संग्राहालय बना दिया गया है, ताकि आम लोग भी आकर राजमहल को देख सकें  

बनने में लगे 12 साल

8/13
 बनने में लगे 12 साल

यह महल  3,04,92,000 वर्ग फुट है में फैला है. इसे बनाने में 12 साल लग गए थे.  महल का डिजाइन चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने किया. महल में 170 कमरों के अलावा  विशाल गार्डन, हॉर्स राइडिंग पैलेस , स्विमिंग पूल,  गोल्फ कोर्स  से लेकर तमाम सुविधाएं हैं.  इस महल को बनाने में 18 हजार ग्रेट ब्रिटेन पाउंड लगे थे. आज ये देश का सबसे महंगा घर है.  

कितनी है महल की कीमत

9/13
 कितनी है महल की कीमत

हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक लक्ष्मी विलास  दुनिया के सबसे बड़े निजी आवास में शामिल है.  3,04,92,000 वर्ग फुट में फैला इस महल में पैलेस के अलावा, गार्डन एरिया, गोल्फ कोर्स शामिल है.  

कितनी है कीमत

10/13
 कितनी है कीमत

इस महल की कीमत 2,43,93,60,00,000 रुपये के करीब है. बता दें ये कीमत रियल एस्टेट के हिसाब से अनुमानित कीमत है. अगर समरजीत सिंह की संपत्ति की बात करें को उनका नेटवर्थ 20000 करोड़ रुपये है.  देशभर में गायकवाड़ परिवार की कई संपत्तियां है.  

कितने अमीर

11/13
  कितने अमीर

गायकवाड़ परिवार के पास राजा रवि वर्मा की कई पेंटिंग विरासत में है.  सोने और चांदी के आभूषणों के अलावा गुजरात और वाराणसी में 17 मंदिरों के ट्रस्ट का प्रबंधन भी गायकवाड़ परिवार के पास है. कई राज्यों में उनके पास संपत्ति है.  

पहली मर्सिडीज बेंज कार के मालिक

12/13
  पहली मर्सिडीज बेंज कार के मालिक

महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ ने 1886 में बनी पहली मर्सिडीज बेंच पेटेंट मोटरवैगन खरीदी थी.  रॉयल फैमिली के पास 1934 की रॉल्स रॉयस, 1948 की बेंटले मार्क VI और 1937 की रॉल्‍स रॉयस फैंटम III भी है.

सबसे अमीर क्रिकेटर

13/13
  सबसे अमीर क्रिकेटर

 समरजीत सिंह गायकवाड़ महाराजा रणजीत सिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ और शुभांगिनीराजे के एकलौते बेटे हैं. समरजीत सिंह गायकवाड़ पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं.  पिता के निधन के बाद समरजीत सिंह गायकवाड़ को महाराजा बने.  उनकी गिनती सबसे अमीर क्रिकेटर के दौर पर होती है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा को रिप्रजेंट किया था. छह फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर काम भी किया  

ट्रेन्डिंग फोटोज़