Rahu Ketu Nakshatra Transit 2025: क्रूर और मायावी ग्रह राहु-केतु की चाल में बदलाव होने जा रहा है. यह परिवर्तन होली के ऐन मौके पर हो रहा है, जो 4 राशियों पर बड़ा असर डालेगा.
Rahu Ketu Nakshatra Gochar 2025: हमेशा उल्टी चाल चलने और डेढ़ साल में राशि गोचर करने वाले राहु-केतु ग्रह का गोचर मई 2025 में होगा. लेकिन उससे पहले वे होली के मौके पर नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. 16 मार्च को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर राहु और केतु नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. राहु पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, वहीं केतु उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. राहु-केतु का नक्षत्र परिवर्तन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
केतु और राहु का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. जो लोग विदेश यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. नौकरी करने वालों का टारगेट पूरा होगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश विशेष शुभदायी रहेगा. उनकी कई इच्छाएं अचानक पूरी हो सकती हैं. सुख-सुविधाओं में तेजी से वृद्धि हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. कामों में सफलता मिलेगी. पद, पैसा, सम्मान बढ़ेगा. राजनीति से जुड़े जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
कर्क राशि वालों को राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन साहस और पराक्रम में वृद्धि कराएगा. साथ ही इस समय नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिल सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. सेहत में सुधार आएगा. इच्छा पूर्ति होगी.
तुला राशि के जातकों के लिए भी राहु-केतु शुभ फल दे सकते हैं. आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. नौकरी करने वालों के लिए समय विशेष शुभ है. पद और वेतन दोनों बढ़ेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. घर परिवार में भी कई शुभ कार्य होंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़