Advertisement
trendingPhotos2627821
photoDetails1hindi

सिर्फ शादी के दिन नहाती हैं यहां की महिलाएं, पहनती हैं 1 कपड़ा, अनोखी है अफ्रीका की ये जनजाति

Africa Himba Tribe: अफ्रीका की हिंबा जनजाति अपने आप में बेहद अनोखी है. यहां की जनजाती में स्नान न करना सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर यहां की महिलाएं बिना नहाए खुद को साफ कैसे रखती हैं?  

1/6

हिंबा जनजाति अफीका के नामीबीया और दक्षिणी अंगोला में रहती है. इस जनजाति के लोग खानाबदोश होते हैं. वहीं यहां की महिलाएं जीवन में सिर्फ एक ही बार नहाती हैं वो भी अपने शादी वाले दिन.

 

2/6

रेगिस्तानी इलाकों में रहने वाली हिंबा जनजाति पानी को लेकर काफी सजग रहती है. इसलिए यहां लोग नियमित स्नान नहीं करते हैं. वहीं ये महिलाएं सिर्फ अपनी शादी के दिन ही पानी से नहाती हैं. 

3/6

हिंबा जनजाति की महिलाएं अपने शरीर को साफ और सुरक्षित रखने के लिए पानी की जगह जड़ी-बूटियों को उबालकर उसके धुएं का भाप लेती हैं. इसके अलावा वह जानवरों की चर्बी और हेमटाइट नाम के एक मिनरल से  बने लोशन का इस्तेमाल करती हैं, जो उन्हें कीड़ों और तेज धूप से बचाता है. 

4/6

शरीर पर हेमटाइट से बने लोशन को लगाने से हिंबा जनजाति की महिलाओं की त्वचा बिल्लुकल लाल हो जाती है. हेमेटाइल की धूल उनकी स्किन को पूरी तरह लाल कर देता है. इसलिए यहां की महिलाओं को 'रेड मैन' भी कहा जाता है. 

 

5/6

हिंबा जनजाति की महिलाएं अपने शरीर को गहरे गेरुए रंग से ढंकती हैं. ये केवल लुंगी ही पहनती हैं. वहीं इनके शरीर का ऊपरी हिस्सा खुला रहता है. यहां पर महिलाओं के लिए अपने स्तनों को खुला रखना सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है. 

6/6

हिंबा जनजाति की खास ये भी है कि यहां महिलाएं शादी के बाद एक से अधिक पुरुषों के साथ संबंध स्थापित कर सकती हैं. इस जनजाति में आर्थिक फैसला भी महिलाएं ही लेती हैं. वहीं परिवार में किसी भी तरह के खर्च को लेकर महिलाओं से ही फैसला लिया जाता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़