Advertisement
trendingPhotos2602556
photoDetails1hindi

इन 5 स्मार्टफोन्स की कैमरा क्वालिटी पर 'हार बैठेंगे दिल', यहां देखिए लिस्ट

अगर आप एक बेस्ट कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन को सर्च कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. जानिए 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स के बारे में.

Honor Magic6 Pro

1/5
Honor Magic6 Pro

सुपर डायनेमिक हॉनर फाल्कन कैमरा के साथ हॉनर मैजिक6 प्रो (Honor Magic6 Pro) आता है, स्मार्टफोन के कैमरे में f/1.4-f/2.0 सेल्फ एडजस्टिंग अपर्चर OIS और 50MP 1/1.3 इंच बड़ा सेंसर है. साथ ही पेरिस्कोप टेलीफोटो में 180MP सेंसर मिलता है. यह डिजिटली 100X के साथ ऑप्टिकली 2.5X जूम इन कर सकता है, अल्ट्रा वाइड कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है.

 

Huawei Pura 70 Ultra

2/5
Huawei Pura 70 Ultra

50MP एक इंच अल्ट्रा-लार्ज सेंसर Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन का है. इस स्मार्टफोन के कैमरे का सेंसर शिफ्ट OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन ) और अपर्चर F1.6 है. फोन में 50MP टेलीफोटो सेंसर और 40MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है 3.5X ऑप्टिकल जूम के लिए है.

 

Huawei Mate 60 Pro+

3/5
Huawei Mate 60 Pro+

Huawei Mate 60 Pro+ स्मार्टफोन में 48+40+48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. साथ ही स्मार्टफोन में 5x तक ऑप्टिकल जूम मिलता है. इसकी खास बात एक्सडी ऑप्टिक्स तकनीक के साथ इनोवेटिव कैमरा सिस्टम है. इस स्मार्टफोन में  48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम), 40MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP का प्राइमरी सेंसर है.

Huawei P60 Pro

4/5
Huawei P60 Pro

Huawei P60 Pro स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी, 48MP टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरों के स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जो DSLR जैसी फोटो का अनुभव देता है. इसके दोनों 48MP सेंसर RYYB सेंसर हैं जिसकी वजह से Huawei की विशेष पहचान है.

 

Oppo Find X7 Ultra

5/5
Oppo Find X7 Ultra

Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन में हाइपरटोन इमेज इंजन के साथ क्वाड मेन कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसके अलावा 1 इंच का सोनी LYT-900 सेंसर प्राइमरी कैमरा  स्मार्टफोन में है. स्मार्टफोन में 2 टेलीफोटो कैमरे हैं. जिनमें से 1 है- 50MP 2.8x ऑप्टिकल जूम लेंस और दूसरा है 50MP 6x ऑप्टिकल जूम लेंस. साथ ही स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़