Advertisement
trendingPhotos2614649
photoDetails1hindi

130 करोड़ के बंगले में रहते हैं प्रॉपर्टी क‍िंग वीरेंद्र सहवाग, हर महीने कहां से कमाते हैं ढाई करोड़

Virender Sehwag Net Worth: दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्‍नी आरती अहलावत (Aarti Ahlawat) को लेकर चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. कई मीड‍िया र‍िपोर्ट में वीरेंद्र सहवाग और आरती के अलग होने की बात कही जा रही है. दोनों की शादी साल 2004 में एक सादा समारोह के दौरान हुई थी. पार‍िवार‍िक सूत्रों का कहना है कि दोनों प‍िछले कई महीने से अलग रह रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति पर-

1/9

वीरेंद्र सहवाग के पास कुल 340 से 350 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शाम‍िल हैं. सहवाग का द‍िल्‍ली के हौज खास इलाके में शानदार घर है, ज‍िसका नाम 'कृष्‍णा न‍िवास' 'Krishna Niwas' रखा गया है. उनके इस बंगले की कीमत करीब 130 करोड़ रुपये है.

2/9

उनकी मां के नाम पर बने 'कृष्णा निवास' में पूजा के ल‍िए एक शानदार रूम है. इसके अलावा घर में 12 कमरे हैं. उनके घर में शानदार बगीचा और एक खुला मैदान है. वह यहां पर अपनी फैम‍िली के साथ बैडमिंटन और क्रिकेट खेलते हैं. कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि उनका डीएलएफ छतरपुर में शानदार फॉर्म हाउस है. इसे साल 2014 में तैयार क‍िया गया था.

 

3/9

सहवाग की कमाई की बात करें तो लाइव म‍िंट की र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि 2024 में उन्होंने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. इसमें से 24 करोड़ रुपये उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जर‍िये कमाए. इस ह‍िसाब से सहवाग ने 2024 में हर महीने ढाई करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई की.

4/9

सहवाग के पास आलीशान बंगले के अलावा बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पूर और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी लग्जरी कारें हैं. घर में 8 मास्टर बेडरूम हैं और सभी के अंदर पर्सनल जकूजी है.

5/9

इसके अलावा सहवाग ने हरियाणा में स्कूल खोला हुआ है. स्‍कूल का नाम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है. यहां एडम‍िशन लेने वाले बच्‍चों की ओवरऑल ग्रोथ पर फोकस क‍िया जाता है. यहां पढ़ाई के साथ खेल, सोशल स्‍क‍िल, इमोशनल और इंटलेक्‍चुअल डेवलपमेंट पर ध्‍यान द‍िया जाता है.

6/9

वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था. लेकिन वह अभी भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. वह मैच के दौरान कमेंट्री करते हैं और एक कमेटी में भी हैं जो डोपिंग (खेल में प्रतिबंधित दवाइयों का उपयोग) से जुड़े मामलों को देखती है.

 

7/9

वीरेंद्र सहवाग ने कई बड़े कंपनियों के लिए जैसे एडिडास, रीबॉक, सैमसंग और हीरो होंडा के ल‍िए विज्ञापन किए हैं. इन कंपनियों ने उन्हें अपने प्रोडक्‍ट के व‍िज्ञापन के ल‍िए पैसे द‍िये थे.

 

8/9

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्‍नी एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं. इस बारे में सहवाग ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. उन्होंने अपनी शादी बहुत सादगी से की थी. इस कपल ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के आवास पर शादी की और अपने प्राइवेट लाइफ को खुशहाल रखा.

9/9

आरती अहलावत भी काफी लो प्रोफाइल बैकग्राउंड से हैं. उन्होंने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से पढ़ाई की है. इसके अलावा डीयू के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़