आरसीपी सिंह ने बार-बार गठबंधन बदलने के लिए नीतीश कुमार की खिंचाई की थी और दावा किया था कि जेडीयू का निकट भविष्य में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो जाएगा.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की भविष्यवाणी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने (सिंह) भविष्यवाणी की थी कि निकट भविष्य में जद (यू) का राजद में विलय होगा. आरसीपी सिंह के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'अरे छोड़िये (जाने दो).'
आरसीपी सिंह ने नीतीश पर साधा निशाना
इससे पहले, आरसीपी सिंह ने बार-बार गठबंधन बदलने के लिए नीतीश कुमार की खिंचाई की थी और भविष्यवाणी किया था कि जेडीयू का निकट भविष्य में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को राज्य की दोनों पार्टियों (राजद-जदयू) के बेमेल गठबंधन से मुक्त करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है.
कितनी बार पाला बदलेंगे नीतीश?
आरसीपी सिंह ने कहा, 'वह (नीतीश कुमार) कितनी बार पाला बदलेंगे? वह पहले ही चार बार 1994, 2013, 2017 और 2022 में ऐसा कर चुके हैं.' उन्होंने कहा, 'यह निश्चित है कि जदयू का राजद में विलय होगा. यह समय की जरूरत है कि बिहार के युवा राज्य को दोनों पार्टियों के बेमेल गठबंधन से मुक्त करने और बिहार को विनाश से बचाने के लिए एक साथ आएं.'
RCP सिंह को क्यों नहीं भेजा गया राज्यसभा?
वहीं, जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह को पार्टी प्रमुख के पद से इसलिए निष्कासित कर दिया गया क्योंकि वह 'भाजपा के एजेंट' हैं. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के तीसरी बार राज्यसभा में आरसीपी नहीं भेजने के फैसले के पीछे यही कारण है.
भाजपा के एजेंट थे आरसीपी सिंह: ललन
ललन ने कहा, 'आरसीपी सिंह ने आज भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है. वह पहले से ही भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे. जो कोई भी जदयू के अस्तित्व को खत्म करने की बात करेगा, वह अपना अस्तित्व खो देगा.'
ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी नीतीश कुमार के 'स्टाफ' थे, उन्होंने (नीतीश) उन्हें (सिंह) को तब सांसद बनाया जब वो (आरसीपी) राजनीति में शामिल होना चाहते थे.
उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने उन्हें वह बनाया जो वह आज हैं. इसलिए वह इन दिनों बोलने में सक्षम हैं. केवल एक दागी चरित्र और दिमाग वाला व्यक्ति ही ऐसा कह सकता है.'
ये भी पढ़ें-बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, लड़की से की तुलना