क्या आपका भी बॉयफ्रेंड शादी के नाम पर करता है ऐसी बातें? तुरंत बना लें दूरी
Advertisement
trendingNow11718137

क्या आपका भी बॉयफ्रेंड शादी के नाम पर करता है ऐसी बातें? तुरंत बना लें दूरी

Relationship Tips: कपल के लिए शादी का फैसला करना काफी मुश्किल होता है. शादी से पहले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते में कई तरह की तकरार होती हैं. लेकिन जब आप किसी के साथ प्यार में होते हैं, तो सामने वाले की हर बात अच्छी ही लगती है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर शादी से इनकार कर दे, तो आपको समझ जाना चाहिए...

 

क्या आपका भी बॉयफ्रेंड शादी के नाम पर करता है ऐसी बातें? तुरंत बना लें दूरी

Relationship Tips: शादी से पहले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते में काफी चीजें अलग रहती हैं. हंसी-मजाक, लड़ना-झगड़ना, रोना-मनाना, ये सब कुछ एक दूसरे के साथ करना अच्छा लगता है. लेकिन इस रिलेशन से बढ़कर जब आप शादी के बारे में सोचने लगते हैं, तो वहां से रिश्ता एक नया मोड़ लेने लगता है. जैसा कि सभी जानते हैं, लड़कियां काफी भावुक होती हैं, वो बहुत जल्दी किसी रिश्ते को गहराई से समझने लगती हैं. जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में होती हैं, तो उसके सामने शादी करने को लेकर बहुत मुश्किल से कह पाती या फिर फूछ पाती हैं. हालांकि अगर आप पार्टनर के लिए सीरियस हैं, तो कैसे भी करके उन्हें ये बात कहें. इससे आपको साफ हो जाएगा कि आपके बॉयफ्रेंड के मन में शादी करने को लेकर चल क्या रहा है...

1. अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से शादी की बात को लेकर डिसकस करती हैं, और वो इसका जवाब कुछ सीरियस तरीके से न दे तो तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. आपको अपने पार्टनर को कहना होगा कि आप इस रिलेशनशिप में सीरियस हैं और किसी भी प्रकार का कोई टाइमपास नहीं कर रही हैं. साथ ही उसे ये भी बताएं कि आप उनके साथ अपना भविष्य देख रही हैं. शादी को लेकर उनकी राय जरूर जानें. ताकि आप अपने बारे में सोच सकें.

2. कई बार ऐसा होता है, सामने वाला इंसान आपसे शादी तो करना चाहता है, लेकिन उसे कुछ समय की जरूरत होती है. अगर शादी के नाम पर आपका बॉयफ्रेंड समय मांगे तो आप उसे समय दें, लेकिन पूछ लें उन्हें कितना समय चाहिए. क्योंकि ज्यादा समय देने की स्थिति रिश्ते को उलझा कर रख देता है. 

3. इस तरह आप उस रिश्ते से बाहर नहीं निकल पाएंगे, और न ही आगे अपना भविष्य देख पाएंगे. इस दौरान दोनों में झगड़े भी बढ़ जाएंगे. तो कोशिश करें कि आप आपने पार्टनर से शांति से बताएं कि आप उनके लिए सीरियस हैं और वह भी आपके लिए सीरियस होगा तो ज्यादा समय न लेते हुआ आपका साथ देगा और जल्द ही आप एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Trending news