आस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ एक धुरंधर बल्लेबाज हैं, उनका नाम दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में आता है. स्मिथ अभी तक रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर हैं, ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्मिथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. खेले जा रहे दूसरे मैच में स्मिथ ने 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
स्मिथ की नजर भारतीय टीम के टेस्ट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर है, वहीं स्मिथ अभी तक अपने ही टीम के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने की. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच की दूसरी पारी में स्मिथ ने 2 कैच लपकर पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पोंटिंग ने अपने करियर में 196 कैच लपके थे और बात करें अगर स्टीव स्मिथ कि तो उन्होंने अब रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 197 कैच लपके हैं.
अगर अब स्मिथ मैच की दूसरी पारी में 3 कैच लपकते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में कैच लपकने के मामले में दोहरा शतक जड़ देंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्राविड़ ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच लिए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़