Rashifal: कन्या राशि वालों का चमकेगा कारोबार, कुंभ वालों को मिलेगा जॉब का ऑफर, पढ़ें राशिफल
Advertisement
trendingNow12644581

Rashifal: कन्या राशि वालों का चमकेगा कारोबार, कुंभ वालों को मिलेगा जॉब का ऑफर, पढ़ें राशिफल

Aaj ka Rashifal 14 February 2025 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): आज फाल्गुन मास की द्वितीया तिथि और अतिगंड योग है. प्रेमियों के लिए आज का दिन और भी खास होने वाला है, जो लोग सिंगल है उनके जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक हो सकती है, शादी तय होना या किसी मनचाहे व्यक्ति से प्रपोजल मिलना जैसी शुभ घटनाओं के घटित होने की संभावना है. पढ़ें अपना आज का राशिफल.

Rashifal: कन्या राशि वालों का चमकेगा कारोबार, कुंभ वालों को मिलेगा जॉब का ऑफर, पढ़ें राशिफल

Aaj ka Rashifal 14 February 2025 Horoscope: ग्रहों की स्थिति और चाल हर दिन को कुछ नया और खास बनाती है, ठीक उसी तरह से आज का दिन भी सभी जातकों के लिए खास होने वाला है क्योंकि स्वग्रही चंद्रमा ने सिंह राशि और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. आज फाल्गुन मास की द्वितीया तिथि और अतिगंड योग है. प्रेमियों के लिए आज का दिन और भी खास होने वाला है, जो लोग सिंगल है उनके जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक हो सकती है, शादी तय होना या किसी मनचाहे व्यक्ति से प्रपोजल मिलना जैसी शुभ घटनाओं के घटित होने की संभावना है. जीवन के अन्य आयाम के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल.

मेष- मेष राशि वालों पर एकदम से कार्यभार बढ़ने की आशंका है, ऐसे में प्राथमिकता के आधार कार्य विभाजन करें और फिर कार्य की शुरुआत करें. शेयर बाजार में निवेश सोच समझकर करें, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बहुत बड़ी धनराशि आज के दिन निवेश न करें. किसी ज्ञानी व्यक्ति के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी विचारधारा में भी कुछ सुधार होगा. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण जीवनसाथी संग कुछ खटपट होने की आशंका है. चिकनाई युक्त भोजन का सेवन करने से बचें, जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या पहले से वह विशेष रूप से आज के दिन अपना ध्यान रखें.

वृष- इस राशि लोगों के लिए दिन शुभ है, जो लोग ज्ञान के माध्यम से पैसा कमाते है, उनकी क्लाइंटेज बढ़ेगी. व्यापारिक समस्या सुलझेगी और तनाव में भी कमी आएगी. भावनाओं पर नियंत्रण करने के बावजूद किसी नए सदस्य के प्रति आकर्षण, प्रेम स्नेह बढ़ेगा. पारिवारिक माहौल ठीक ठाक रहेगा, गुरु तुल्य व्यक्ति के साथ बैठकर विचार विमर्श करेंगे. सेहत की बात करें तो हड्डी में चोट लगने या या पुरानी चोट का दर्द उभरने की आशंका है.

मिथुन- मिथुन राशि के लोग कार्यस्थल पर किसी की भी बातों को नकारात्मक रूप से लेने से बचें, यदि आपको कोई सीख दे रहा हैं, तो खुली सोच के साथ स्वीकार करें. प्रतिस्पर्धा पर जीत पाने के लिए कुछ नई प्लानिंग के साथ बाजार में प्रवेश करेंगे. एकाग्र मन के साथ किए गए काम अच्छा परिणाम दिलाने में मदद करेंगे, इसलिए काम करते वक्त ध्यान इधर-उधर भटकाने से बचें. पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा. पारिवारिक किसी सदस्य की सेहत बिगड़ने की आशंका है, जिस कारण आपके कंधों पर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी आ सकती है. दांतों से जुड़ी समस्या के चलते परेशान हो सकते हैं, इसलिए सावधानी के रूप में पहले से ही सजगता बरतें.

कर्क- इस राशि के लोगों को करियर से जुड़े शुभ समाचार प्राप्ति की होगी, अच्छे काम के बदले में प्रशंसा के साथ कुछ  पुरस्कार भी मिलने की संभावना है. बड़ी धनराशि साथ लेकर यात्रा करने से बचें, ई वॉलेट का प्रयोग करें और सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करें. युवा वर्ग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहकर कीमती वक्त बर्बाद करने से बचे, समय का सही तरीके से उपयोग करें. बड़ों का सम्मान करें, उन्हें प्रसन्न करने के उपाय ढूंढे साथ ही उनकी बातों का अनुसरण भी करें. शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना है, अन्यथा रात के वक्त सेहत खराब हो सकती है.

सिंह-  सिंह राशि के लोग  दूसरे लोगों की निंदा करने और गॉसिप से दूर रहें, इससे समय की बचत होने के साथ आपके लोगों से सम्बन्ध भी ठीक रहेंगे. पुराने ग्राहक के साथ संबंध ठीक रखें, जिससे वह नए लोगों को आपके विषय में जानकारी दे सकें. युवा वर्ग ग्रहों की चाल को समझते हुए अपनी भावनाओं पर संयम रखें ताकि कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न हो. पिता के साथ संबंध ठीक रखने का प्रयास करें, उनसे मिली सलाह आपके लिए काम की साबित होगी. सेहत आपकी ठीक रहेगी, लेकिन व्यर्थ की भाग दौड़ होने के कारण थकान होने की आशंका है.

कन्या-  इस राशि के लोगों को जरूरी कार्यों की वजह से कार्यस्थल से अवकाश लेना पड़ सकता है. कारोबार में सुधार और उन्नति के लिए ग्राहकों से फीडबैक लें और उसी अनुसार अपने कार्यों में सुधार लाने का प्रयास करें. कठोर और रूखी वाणी की वजह से नाते रिश्तेदार या दोस्तों के नाराज होने की आशंका है. घर पर यदि किसी व्यक्ति की सेवा करने का अवसर मिले तो पीछे बिल्कुल न हटे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बीमार व्यक्ति की सेवा करनी पड़ सकती है. सेहत को ध्यान में रखते हुए फिजिकल रूप से एक्टिव रहने का प्रयास करें, जो लोग एक ही जगह पर बैठकर काम करते हैं वह व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.

तुला- तुला राशि के लोगों का कार्य को लेकर तनाव बढ़ेगा, सहकर्मी के साथ गरमा गरमी होने की भी आशंका है. कारोबार में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, क्योंकि ग्राहकों की ओर से कुछ शिकायत सुनने को मिल सकती है. आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए मोटिवेशनल स्पीच और किताबों का सहारा लें. नकारात्मक स्थिति में भी इसे कम न होने दे. जरूरत के हिसाब से खर्च करें और बचत की योजनाएं बनाएं ताकि आर्थिक तनाव से बचा जा सके. आज के दिन किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. मुंह में छाले या अन्य किसी तरह की समस्या होने की आशंका है.

वृश्चिक- इस राशि के नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन शुभ है, योग्यता और अपेक्षा के अनुसार रोजगार मिलने की संभावना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग के लिए दिन सामान्य है. किसी भी सामान की शॉर्टेज न हो, इस बात का ध्यान रखें. आराम करना जरूरी है, लेकिन अधिक आराम करने से कार्यक्षमता पर असर पड़ सकता है, इसलिए दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. जो लोग काम के सिलसिले में घर परिवार से दूर रहते हैं, उनकी घर वापसी की योजना बनेगी . सेहत की बात करें  तो महिलाओं को किचन में काम करते वक्त सतर्क रहना है क्योंकि  किसी तरह की चोट चपेट लगने की आशंका है. 

धनु- धनु राशि के लोगों के अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होंगे, उनकी मदद से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पुराने किए गए निवेशों से आज अचानक मुनाफा मिल सकता है. कारोबार में जीवनसाथी या संतान का सहयोग मिलने से आपकी बहुत सी समस्याएं दूर हो जाएंगी. दिन की शुरुआत से ही युवा वर्ग में काफी एक्टिव नेस देखने को मिलेगी, जिस कारण वह समय रहते ही अपने कार्य पूरे करने में सफल होंगे. शादी योग्य व्यक्ति का विवाह तय होने की संभावना है. मदद की उम्मीद से कोई व्यक्ति आपके पास आ सकता है, अपनी क्षमता अनुसार मदद जरूर करें. अव्यवस्थित दिनचर्या और लापरवाही से गैस और कब्ज के कारण सुस्ती रहेगी. 

मकर- इस राशि के लोग मेहनत जारी रखें क्योंकि थोड़ी सी सफलता और संतोष मिलने पर आप आलसी भी बन सकते हैं. खाने-पीने के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद हो सकता है. उचित समय पर उचित निर्णय लेने का प्रयास करें, क्योंकि कई बार बहुत अधिक विचार मंथन के कारण भी अवसर हाथ से निकल जाते हैं. युवा वर्ग की गोपनीय बातें सबके सामने आने की आशंका है, इसलिए आंख मूंदकर किसी पर भी भरोसा न करें. जो लोग सिंगल हैं उन्हें आज के खास दिन पर लव प्रपोजल मिलने की संभावना है. संतान के साथ बहुत ज्यादा सख्त रवैया अपनाने से बचना होगा. ग्रहों की स्थिति देखते हुए आज आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे.

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को नए संस्थान से नौकरी का ऑफर मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, अपेक्षा से कम लाभ मिलने पर थोड़ा उदास हो सकते हैं. संगत के प्रभाव में आकर युवा वर्ग कुछ गलत आदतें सीख सकते हैं, इसलिए यारी दोस्ती बहुत सोच समझकर करें. यदि संतान बहुत छोटी है तो उसकी सेहत को लेकर सतर्क रहें, और छोटी सी समस्याओं पर भी क्विक एक्शन ले. जितना हो सके तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें क्योंकि  हाई बीपी के कारण सेहत नरम हो सकती है. नियमित रूप से दवा ले और दिनचर्या का अच्छी तरह से पालन करें.

मीन- इस राशि के लोगों को उनके प्रयासों और मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है, सैलरी इंक्रीमेंट या प्रमोशन जैसे शुभ समाचार प्राप्ति की संभावना है. कार्यों के मामले में कोई भी ढिलाई न बरतें, खास तौर से जो लोग ऑर्डर पर माल तैयार करते हैं क्योंकि आज किन्हीं कारणों से कार्यों में देरी की आशंका है. शादी जैसे मामले में जल्दबाजी दिखाने से बचना है, यदि कहीं रिश्ते की बात चल रही है, तो जरूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही आगे बढ़े. एकल परिवार के मुखिया को किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ सकता है. घर परिवार की चिंता में काम पर ध्यान कम दे सकेंगे. सेहत में चलते वक्त सावधानी बरते हैं क्योंकि ठोकर लगने से पैर में चोट लगने की आशंका है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news