Budh Rahu Yuti Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, गुरु की राशि में राहु और बुध की युति होने वाली है. राहु-बुध की युति तीन राशि वालों के लिए वरदान समान माना जा रहा है.
Trending Photos
Budh Rahu Yuti: बुध ग्रह 27 फरवरी को मीन राशि में गोचर करेंगे, जहां पहले से ही राहु विराजमान है. ऐसे में इस दिन मीन राशि में बुध और राहु की युति बनेगी. ज्योतिष शास्त्र में राहु को भौतिकता और अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना जाता है. जबकि, बुध बुद्धि, विवेक और व्यापार का प्रतीक है. इसलिए इन दोनों ग्रहों की युति से कुछ राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ होगा. आइए जानते हैं कि गुरु की राशि में राहु-बुध की युति से किन 3 राशि वालों की किस्मत चमक सकती है.
वृषभ राशि
बुध-राहु की युति तकनीकी क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए फायदेमंद साबित होगी. इस दौरान आप नई चीजें सीख सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी रहेंगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मनचाही जगह काम करने का अवसर मिल सकता है. परिवार में बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और वे आपके अटके हुए कार्यों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. धन-धान्य में वृद्धि की संभावना है.
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातक गूढ़ विषयों जैसे विज्ञान और ज्योतिष में रुचि लेंगे और इनमें बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. करियर में भी सुधार होगा, अगर आप लंबे समय से नौकरी बदलने की सोच रहे थे, तो यह समय अनुकूल रहने वाला है. धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक शांति मिलेगी. बच्चों से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी और घर का माहौल सकारात्मक रहेगा.
कुंभ राशि
बुध-राहु की युति इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में तरक्की मिलेगी. व्यापार करने वालों को की रुकी हुई योजनाएं पूरी होंगी और संचित धन में वृद्धि होगी. पैतृक व्यापार करने वालों को लाभ मिलेगा. किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा, जिससे मन को प्रसन्नता मिलेगी. बिजनेस में अप्रत्याशित लाभ के संकेत हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)