Garud Puran: पैसे लूटकर मौज करने वाले लुटेरों को मिलती है भयानक सजा, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण
Advertisement
trendingNow12603806

Garud Puran: पैसे लूटकर मौज करने वाले लुटेरों को मिलती है भयानक सजा, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण

Garuda Purana Punishment: पैसे लूटकर मौज करने वालों की खैर नहीं क्योंकि इन लुटेरों को भयानक सजा मिलती है. इस बारे में गरुड़ पुराण क्या कहता है आइए जानें.

Garud Puran

Punishment for stealing money in Garuda Purana: हिन्दू धर्म में 18 पुराण हैं जिनमें से एक है गरुड़ पुराण. इस प्रसिद्ध पुराण में व्यक्ति के जीवन के बारे में तो बात की जाती है, इसके अलावा व्यक्ति के जीवन के बाद क्या होता है यानी मृत्यु के बाद उस व्यक्ति की आत्मा के साथ क्या होता है इस बारे में भी इस पुराण में जिक्र किया गया है. जो लोग ईमानदारी से जीवन गुजारते हैं उनकी आत्मा के साथ क्या होता है और जो बुरी आत्माएं होती हैं उनके साथ क्या सुलूक किया जाता है इस बारे में यह पुराण बताता है. 

लुटेरों की क्या सजा 
कहा जाता है कि हर मनुष्‍य को अपने कर्मों का फल किसी न किसी रूप में कभी न कभी जरूर मिलता है, चाहे व्यक्ति ने पाप किया हो या फिर उसने पुण्‍य किया हो. ऐसे में एक प्रश्न का उत्तर हर कोई जानना चाहता है कि जो लोग दूसरों के पैसे लूटते हैं उन्हें मृत्यु के बाद क्या सजा दी जाती है? इस बारे में गरुड़ पुराण में विस्‍तार से जानकारी दी गई है. आइए जानें. 

जो लोग दूसरों के पैसे लूटते हैं
जो लोग दूसरों के पैसे लूटते हैं और मौज करते हैं उन्हें जीते जी ये जरूर लगता होगा कि उन्होंने कोई बड़ा जंग जीत लिया लेकिन दूसरों का धन हड़पते वालों को महापापी माना गया है. ऐसी मान्‍यता है कि जो लोग दूसरों के पैसे लूट लेते हैं मृत्यु के बाद उन्हें यमदूत रस्‍सी से बांधकर नरक में ले जाते हैं. जहां पर इतना मारते हैं कि वे पिटते-पिटते बेहोशी की हालत में चले जाते हैं और  होश में आने पर फिस से उनकी पिटाई की जाती है. 

गरुड़ पुराण के बारे में
गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है जिसमें भगवान विष्णु और पक्षीराज गरुड़ के बीच के हुए संवाद का जिक्र है. पुराण के मुताबिक जिस प्राणी का पृथ्वीलोक पर जन्म हुआ है वह मृत्यु को अवश्य प्राप्त होगा और फिर उसकी जीवात्मा का मृत्यु के बाद क्या किया जाएगा इसका निर्णय उसके कर्मों पर निर्भर करेगा. गरुड़ पुराण इस बारे में विस्तार से बताता है. जन्म, मृत्यु, स्वर्ग, नरक व यमलोक आदि के बारे में कई हैरान करने वाली बातें बताई गई हैं.

और पढ़ें- Garuda Purana: मनुष्य के एक एक झूठ का होता है हिसाब, जानें झूठों को क्या मिलती है सजा, गरुड़ पुराण की ये बात करती है हैरान 

और पढ़ें- Garuda Purana: नाक, कान, आंख ही नहीं, इस अंग से भी निकलते हैं प्राण, जानें कैसे शरीर त्यागती है आत्मा

Trending news