Guru Margi 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, गुरु ग्रह 4 फरवरी को वृषभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. गुरु के इस परिवर्तन से मेष समेत पांच राशि वालों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा. नौकरी-व्यापार में तरक्की के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे.
Trending Photos
Guru Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र में देवताओं के गुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षा, संतान और विवाह का कारक माना गया है. जिन राशियों पर इनकी कृपा होती है, उनका करियर और पारिवारिक जीवन दोनों ही सुखमय हो जाते हैं. साथ ही, उनका भाग्य भी प्रबल होता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 4 फरवरी 2025, मंगलवार को बृहस्पति वृषभ राशि में मार्गी होंगे, जबकि इससे ठीक दो दिन पहले 2 फरवरी को बसंत पंचमी का शुभ अवसर रहेगा. इस शुभ संयोग का सीधा लाभ मेष सहित 5 राशियों को मिलेगा. आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दो दिन बाद किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक रूप से बेहद शुभ रहने वाला है. ग्रहों की अनुकूल चाल से उनके धन भाव को बल मिलेगा, जिससे अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. व्यापारियों के लिए यह समय लाभदायक रहेगा, उनके मुनाफे में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी, रिश्तों में मजबूती आएगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय हर लिहाज से सफलतादायक रहेगा. बृहस्पति का सीधा प्रभाव उनके भाग्य भाव को मजबूत करेगा. नए कार्यों की शुरुआत में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे, साथ ही बिजनेस में नए अवसर मिलेंगे. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को सहयोग मिलेगा और सफलता मिलेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह समय सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए नए अवसर मिलेंगे और करियर में उन्नति होगी. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और उनकी योजनाएं सफल होंगी. अचानक धन लाभ होने की संभावना है. बृहस्पति की सीधी चाल भाग्य को प्रबल बनाएगी, जिससे जीवन में खुशियां और सफलता दोनों मिलेंगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ और लाभकारी रहेगा. गुरु की कृपा से शिक्षा, संतान और रचनात्मकता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ प्रेम और समझदारी बढ़ेगी, जिससे दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, जिससे करियर में उन्नति होगी. बिजनेस करने वालों के लिए आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मकर राशि
गुरु की कृपा से मकर राशि वालों के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. मेहनत और लगन से किए गए कार्यों का उचित परिणाम मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों का सम्मान बढ़ेगा, प्रमोशन मिलने की संभावना है. विदेश में नौकरी या पढ़ाई के इच्छुक लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ है. बृहस्पति मार्गी होने के बाद नए अवसर मिलेंगे, जो जीवन को नई दिशा देंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)