Chandra Gochar on Mahashivratri 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र देव महाशिवरात्रि के दिन नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. चंद्रमा का यह नक्षत्र परिवर्तन मेष समेत 3 राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी है.
Trending Photos
Mahashivratri 2025: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि बेहद खास मानी गई है. यह दिन देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि बुधवार, 26 फरवरी को मनाई जाएगी. ज्योतिर्विदों को मानें तो इस साल की महाशिवरात्रि बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन चंद्र देव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर चंद्र देव का धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करना कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा.
मेष राशि
इस साल की महाशिवरात्रि मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी मानी जा रही है. महाशिवरात्रि से मेष राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार करने वालों को धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा धन से जुड़ी परेशानियों का अंत होगा. फिजूलखर्च पर नियंत्रण बना रहेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.
कर्क राशि
इस राशि से जुड़े जातकों के लिए इस साल की महाशिवरात्रि अत्यंत शुभ है. इस दिन से कर्क राशि वालों का कारोबार फलेगा-फूलेगा. इसके साथ ही व्यापार करने वालों को जबरदस्त धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. इसके अलावा मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. जीवन में खुशियों को संचार होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी. नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को अच्छा ऑफर मिलेगा. शादीशुदा लाइफ में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान सुख प्राप्त हो सकता है. भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
धनु राशि
धनु राशि से संबंधित जातकों के लिए भी इस साल की महाशिवरात्रि विशेष शुभ है. इस दिन से करियर में तरक्की शुरू होगी. नौकरी-व्यापार से जुड़े तमाम कार्यों में सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा का योग बनेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा की जाएगी. अधिकारी वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा. सेहत अच्छी रहेगी. व्यापार में आर्थिक तरक्की होगी. परिवार में माता-पिता या किसी बड़े सदस्य से बड़ा आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)