Makar Sankranti 2025: आज मकर संक्रांति है. ब्रह्मांड को प्रकाश और ऊर्जा देने वाले सूर्य देव आज के दिन धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसके साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं, जिससे दिन बड़े और रातें छोटी होनी शुरू हो जाती हैं.
Trending Photos
Makar Sankranti 2025 Daan Rules: मकर को शनि की स्वराशि भी कहा जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो सूर्य देव आज के दिन से एक महीने के लिए अपने पुत्र शनि के घर रहने चले जाते हैं. पिता-पुत्र के एक साथ आने की वजह से मकर संक्रांति को सनातन में बेहद शुभ माना गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व माना गया है. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, मकर संक्रांति पर अपनी राशि के मुताबिक दान देने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होने लग जाती हैं और जीवन के सारे सुख हासिल होते हैं. आइए जानते हैं कि अपनी राशि के अनुसार आप आज कौन सी चीज का दान करें.
मकर संक्रांति पर किन चीजों का करें दान
मेष राशि: इस राशि के स्वामी मंगल हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए आज स्नान के पश्चात तिल, मिठाई, खिचड़ी, रेशमी कपड़ा, ऊनी वस्त्र, दाल और मीठे चावल का दान करना चाहिए.
वृष राशि: आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं. उनकी कृपा हासिल करने के आपको आज काला तिल, उड़द की दाल की खिचड़ी, सरसो का तेल और काली उड़द का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि: इस राशि के अधिपति बुध देव कहे जाते हैं. इस राशि के जातकों को मकर संक्रांति पर सरसो का तेल, बेसन के लड्डू, उड़द, काला तिल और खिचड़ी दान करना शुभ रहता है.
कर्क राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा कहे जाते हैं. इस राशि के जातक आज मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को पीले फल, पीतल के बर्तन, साबुत हल्दी, चने की दाल और खिचड़ी दान कर सकते हैं.
सिंह राशि: इस राशि के स्वामी सूर्य देव माने जाते हैं, जो आज गोचर कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको आज स्नान के बाद गजक, गुड़, रेवड़ी, खिचड़ी, मसूर की दाल और लाल कपड़े का दान करना चाहिए.
कन्या राशि: इस राशि के स्वामी भी बुध ग्रह माने जाते हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए आज आपको स्नान करके मूंगफली, खिचड़ी, हरे कपड़े, साबुत मूंग का लोगों को दान करना चाहिए.
तुला राशि: इस राशि पर शुक्र का आधिपत्य माना जाता है. लिहाजा जातकों को आज शुक्र से जुड़ी चीजें, जैसे कि फल, मिश्री, खिचड़ी और गरम कपड़ों का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: इस राशि का स्वामी मंगल को माना जाता है, जिन्हें लाल रंग बहुत प्रिय है. आज के दिन आपको तिल, गुड़, कंबल, खिचड़ी जैसी चीजें जरूरतमंदों को दान करनी चाहिए. इससे मंगल की कृपा बरसती है.
धनु राशि: धनु राशि पर गुरू ग्रह का आधिपत्य माना गया है. इस राशि के जातक कोई शास्त्र पुस्तक, लाल कपड़ा, लाल चंदन, तिल या मूंगफली को जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर सकते हैं.
मकर राशि: इस राशि में ही आज सूर्य देव गोचर करने जा रहे हैं. लिहाजा आपको आज कंबल, कपड़े, खिचड़ी आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार पर शनि देव की कृपा बरसती है.
कुंभ राशि: यह भी शनि की प्रिय राशि है. इस राशि के जातकों को मकर संक्रांति पर खिचड़ी या गाय के शुद्ध घी का दान करना शुभ माना जाता है. जातक चाहें तो इस दिन काली वस्तुओ का भी दान कर सकते हैं.
मीन राशि: इस राशि के जातकों को मकर संक्रांति पर तिल और चने की दाल का दान करना चाहिए. जातक चाहें तो कोई शास्त्र पुस्तक या पीली वस्तु का दान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से बृहस्पति का आशीर्वाद मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)