Gajalakshmi Rajyoga 2025: फटेहाल को भी लखपति बना देता है 'गजलक्ष्मी राजयोग'! सफलताएं चूमती कदम; क्या आपने देखी अपनी जन्मकुंडली
Advertisement
trendingNow12630390

Gajalakshmi Rajyoga 2025: फटेहाल को भी लखपति बना देता है 'गजलक्ष्मी राजयोग'! सफलताएं चूमती कदम; क्या आपने देखी अपनी जन्मकुंडली

Effect of Gajalakshmi Rajyoga: वैदिक शास्त्रियों के अनुसार, गजलक्ष्मी राजयोग ऐसा शुभ योग है, जो यदि किसी जातक की कुंडली में हो तो फटेहाल को भी लखपति बना सकता है. इस योग की वजह से उस जीवन में तमाम सफलताएं मिलती हैं.

Gajalakshmi Rajyoga 2025: फटेहाल को भी लखपति बना देता है 'गजलक्ष्मी राजयोग'! सफलताएं चूमती कदम; क्या आपने देखी अपनी जन्मकुंडली

When does Gajalakshmi Rajyoga Form: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के योग स्थिति हैं. इन दोनों योगों का असर उसके जीवन पर पूरी जिंदगी रहता है. हालांकि जातकों की जिंदगी में वो समय भी आते रहते हैं, जब खास ग्रहों से संबंध दशा उनके ऊपर चलती है. इसके परिणामस्वरूप वे शुभ फल देने लगते हैं, जिससे जातक की तकदीर ही बदल जाती है. आज हम ऐसे ही एक शुभ राजयोग गजलक्ष्मी राजयोग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 

बहुत दुर्लभ और शुभ होता है यह राजयोग

ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार, यह राजयोग बहुत दुर्लभ और शुभ होता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में इस राजयोग का निर्माण होता है. वह जीवन में बहुत तरक्की करता है. आर्थिक लाभ के साथ-साथ उसे समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. वह राजसत्ता प्राप्त करता है. उसके आभामंडल से हर कोई अभिभूत रहता है. लोग उसके आगे सम्मानवश अपना शीश झुका लेते हैं. 

कब बनता है गजलक्ष्मी राजयोग?

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, जब देवताओं के गुरु बृहस्पति और ऐश्वर्य-वैभव के कारक शुक्र एक दूसरे के आमने-सामने या केंद्र भाव में हो. वे पहले, चौथे और सातवें भाव में हों तो गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है. किसी भी जातक को इस राजयोग का पूरा लाभ तभी हासिल हो पाता है, जब वह ग्रह अपनी उच्च राशि या मित्र की राशि में विराजमान हो और उस ग्रह की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो. 

बनते हैं अकूत धनदौलत के मालिक

ज्योतिष शास्त्रियों का कहना है कि जिन जातकों की कुंडली में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है, वे अकूत धनदौलत के मालिक बनते हैं. वे काफी धनलाभ हासिल करते हैं. शुक्र के प्रभाव से उनका व्यक्तित्व आकर्षक बनता है और लोग उसकी ओर खिंचा हुआ महसूस करते हैं. वे समाज में बड़ी प्रतिष्ठा हासिल करते हैं. उनके सोच-समझने और तार्किक क्षमता अच्छी होती है. वे खासी बचत करने में सफल रहते हैं. 

ईश्वर के प्रति गहरी आस्था

गजलक्ष्मी राजयोग के प्रभाव वाले जातक ईश्वर के प्रति गहरी आस्था रखते हैं और गलत कार्य करने से बचते हैं. वे दान-पुण्य में अग्रणी रहते हैं. वे गूढ़ विषयों के ज्ञाता होते हैं. वे लग्जरी जीवन जीने के शौकीन होते हैं. वे अपने जीवन के हर शौक पूरे करते हैं. उन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है. ऐसे लोग अपने जीवन में खूब सफलता हासिल करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news