First Surya Grahan 2025: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण अगले कुछ दिनों में लगने जा रहा है. इस ग्रहण वाले दिन सूर्य के पुत्र शनि अपनी राशि भी बदलेंगे, इसलिए इस ग्रहण को बेहद खास माना जा रहा है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.
Trending Photos
When will Surya Grahan of year 2025: सूर्य ग्रहण को खगोलीय और धार्मिक दृष्टि से एक अहम घटना माना जाता है. प्रत्येक वर्ष सूर्य और चंद्र के 2-2 ग्रहण पड़ते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रह की अवधि को शुभ नहीं माना जाता है. उसके कई ऐसे अशुभ प्रभाव पड़ते हैं, जिससे व्यक्ति को स्वयं को बचाना पड़ता है. अब अगले कुछ दिनों में वर्ष 2025 का पहला सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. यह ग्रहण इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि उसी दिन सूर्य के पुत्र शनि देव अपनी राशि में बदलाव भी करेंगे. आइए जानते हैं कि वर्ष 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब होगा और हमें इस दौरान क्या सावधानियां बरतनी होंगी.
वर्ष 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा?
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, वर्ष 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2025) 29 मार्च 2025 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए यहां पर सूतक नहीं लगेगा. इसके बावजूद जीवन को मंगलदायक बनाए रखने के लिए कुछ सावधानियों का बरतना उचित रहेगा. खास बात ये है कि इसी दिन शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और अगले ढाई साल तक इसी में जमे रहेंगे.
सूर्य ग्रहण में कौन से कार्य वर्जित होते हैं?
धार्मिक विद्वानों के अनुसार, जब सूर्य ग्रहण लगा हो तो उसे भूलकर भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंच सकता है. इस दौरान घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए और साथ ही भोजन या पानी का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इस दौरान सिर के बाल और नाखून कटवाना भी वर्जित माना जाता है. ये नियम वृद्ध, बीमार और बच्चो को छोड़कर सब पर लागू माने जाते हैं. सूर्य ग्रहण की अवधि में श्राद्ध कर्म की छूट रहती है.
सूर्य ग्रहण में कौन से काम करने चाहिए?
सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान विष्णु का ध्यान करना चाहिए, साथ ही उनके मंत्रों का जाप करना भी शुभ रहता है. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप भी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आत्मबल में वृद्धि होती है. जब तक सूर्य ग्रहण चल रहा हो, उस अवधि में लस्सी, पनीर, दूध, तेल या घी में पका हुआ खाने में तुलसी की पत्ती डाल देनी चाहिए, जिससे वे चीजें सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बची रह सकें.
ग्रहण में किन चीजों का दान रहता है शुभ?
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद किसी पवित्र नदी में स्नान और पूजा अर्चना करनी चाहिए. यदि घर के आसपास कोई पावन नदी नही है तो आप घर के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं. इस विधि से भी समुचित पुण्यफल मिलता है. इसके पश्चात अपनी क्षमतानुसार दान देना न भूलें. आप चमड़े के जूते-चप्पल, लाल रंग के कपड़े, चना, गुड़, चावल, दाल और साबुत उड़द दाल का भी दान कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)